TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश से कांग्रेस के Lok Sabha उम्मीदवारों की संभावित सूची आई सामने, जानें पैनल में किस-किस का नाम?

Madhya Pradesh Congress Lok Sabha Candidates: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। स्क्रीनिंग कमेटी को 3-3 नामों का पैनल मिला है, जिसमें से एक के नाम पर मुहर लगेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम फाइनल करके उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। ज्यादातर सीटों से 2 नामों का पैनल है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Mar 4, 2024 13:42
Share :
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लोकसभा उम्मीदवार फाइनल करने की जद्दोजहद शुरू कर दी है।

Madhya Pradesh Congress Lok Sabha Candidates Update: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों की संभावित सूची सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस ने सभी 29 सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को दिया है। कमेटी की बैठक में तीनों नामों पर मंथन करके किसी एक का नाम फाइनल किया जाएगा।

इसके बाद मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा की दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को जहां छिंदवाड़ा से टिकट मिलने की खबर है, वहीं बताया जा रहा है कि ज्यादातर सीटों से 2-2 नामों का पैनल है।

 

ज्यादातर सीटों पर 2 नामों का पैनल

  • मुरैना- नीटू सिकरवार, बलवीर डंडोतिया, रमेश गर्ग
  • इंदौर- स्वप्निल कोठारी, सत्यनारायण पटेल
  • खंडवा- अरुण यादव, किशोरी देवी शिवकुमार
  • राजगढ़- प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
  • देवास- विपिन वानखेड़े, सज्जन सिंह वर्मा
  • उज्जैन- महेश परमार, रामलाल मालवीय
  • धार- महेंद्र कन्नौज, हनी बघेल
  • खरगोन- बड़वानी पोरलाल खरते, ग्यारसीलाल रावत
  • विदिशा- अनुमा आचार्य, शशांक भार्गव
  • भोपाल- मोनू सक्सेना, श्याम शंकर श्रीवास्तव
  • नर्मदापुरम- आशुतोष चौकसे, देवेन्द्र पटेल, संजू शर्मा, मनीष राय
  • बैतूल- रामू टेकाम
  • छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
  • बालाघाट- हीना कांवरे, अनुभा मुंजारे, सारस्वत
  • मंडला- अशोक मसकोले, नारायण पट्टा
  • टीकमगढ़- किरण अहिरवार, पंकज अहिरवार, संजय कस्गर
  • भिंड- दतिया, फूलसिंह बरैया, देवशीष जरारिया
  • गुना- विरेन्द्र रघुवंशी, जयवर्धन सिंह
  • ग्वालियर- प्रवीण पाठक, लाखनसिंह यादव, रामवेसक सिंह गुर्जर
  • झाबुआ- कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत, जेवियर मेडा
  • जबलपुर- तरुण भनोट, दिनेश यादव
  • दमोह- प्रताम सिंह लोधी, मनू मिश्रा
  • सीधी- कमलेश्वर पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य
  • सतना- अजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा, सिद्धार्थ कुशवाह
  • रीवा- अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया, राजेंद्र शर्मा
  • शहडोल- रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को
  • सागर- अरुणदय चौबे, प्रभु ठाकुर, राजा बुंदेला
  • मंदसौर- विपिन जैन, स्वप्निल नाहटा
  • होशंगाबाद-

 

First published on: Mar 04, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version