Trendingjee mains 2024MP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

MP में 12वीं पास बाबू ने किया करोड़ों का घोटाला, 30 खातों में ट्रांसफर करता था पूरा पैसा, इस तरह हुआ खुलासा

Indore: इंदौर कलेक्टर ऑफिस के लेखा विभाग में पदस्थ में एक बाबू ने 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा की राशि का गबन किया है। इंदौर कलेक्टर ने बाबू मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं बाबू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 24, 2023 18:18
Share :
Indore Babu Milap Chauhan scam of Rs 5 crore

Indore: इंदौर कलेक्टर ऑफिस के लेखा विभाग में पदस्थ में एक बाबू ने 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा की राशि का गबन किया है। इंदौर कलेक्टर ने बाबू मिलाप चौहान सहित 29 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं बाबू को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।

4 दिन की रिमांड पर आरोपी

पुलिस ने बाबू को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की इस दौरान जिन लोगों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था। उन 26 लोगों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मिलाप चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी बाबू को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

इस तरह हुआ खुलासा

दरअसल, इंदौर कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ अनुकंपा नियुक्ति पर लगे बाबू मिलाप चौहान से अब तक 5 करोड़ 67 लाख 96 हजार गबन का मामला सामने आ चुका है। भ्रष्टा बाबू ने हितग्राहियों को अलग-अलग दी जाने वाली राशि का भुगतान अपने 30 खातों में ट्रांसफर कर लिया था। पूरा मामला सामने आने के बाद इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जांच बिठाई। जांच में सामने आया हितग्राहियों को जो अलग-अलग दी जाने वाली राशि थी। आरोपी नें अपने खातों में कलेक्ट्रेट के एक अन्य बाबू के साथ अपनी पत्नी सहित 30 खातों में ट्रांसफर करवा लिया था।

वहीं इस मामले मेंजब उसके साथी ने पूछा कि फंस तो नहीं जायेगे। जिस पर बाबू मिलाप चौहान ने कहा चिंता मत करो कोई नहीं फंसेगा सब को उनका हिस्सा देता हूं। जिसके बाद रावजी बाजार पुलिस ने भ्रष्ट बाबू मिलाप चौहान और उसकी पत्नी सहित 29 लोगों मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पैसा अपने परिजनों के खाते में ट्रांसफर किया था, इसलिए सभी को आरोपी बनाया गया है।

कॉल गर्ल पर खर्च किए पैसे

दरअसल, भ्रष्ट बाबू हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर होने वाले पैसों की लिंक फेल कर कर अपने अलग-अलग 30 खातों में ट्रांसफर करता था। इन पैसों से आरोपी अय्याशी करने मुंबई गोवा भी गया। जहं उसने कॉल गर्ल पर भी लाखों रुपए खर्च किए। इसके अलावा बाबू ने इंदौर में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति भी बनाई थी। जिसमें उसने एक बड़ा फार्महाउस और जमीन भी उसने खरीदी थी।

2020 से गड़बड़ी कर रहा था बाबू

पुलिस ने बताया कि बाबू मिलाप सिंह चौहान 12वीं पास हैं, वह अनुकंपा नियुक्ति के तहत भर्ती हुआ था। इंदौर कलेक्टर के मुताबिक 2020 से मिलाप चौहान लगातार गड़बड़ियां करता आ रहा था। जब उससे कहा गया कि सरकार का पैसा वह वापस कर दे अय्याशी बहुत हो गई तो इस पर उसने कहा फार्म हाउस और खेत बेचकर तीन करोड़ तो मैं लौटा दूंगा बाकी की बची हुई राशि दूसरे साथियों को बांट दी थी। वह उनसे वसूल करें फिलहाल जिला प्रशासन सरकारी पैसों से खरीदी गई संपत्ति का ब्यौरा निकालने में जुटी हुई है।

First published on: Mar 24, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version