MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (मध्यप्रदेश) कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाइंड क्रिकेटर शामिल हुए। इस आयोजन में सीएम शिवराज ने इन खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। सीएम ने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को भी संभव करके दिखा दिया है।
क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक ले जाना है
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘इन खिलाड़ियों ने अपनी एकाग्रता से यह सिद्ध कर दिया है कि वे क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। ये खिलाड़ी मन की आंख से देखते हैं। इनका व्यक्तित्व, मन एवं विचार शुद्ध और पवित्र हैं। ईश्वर ये यही प्रार्थना है कि इन खिलाड़ियों का जीवन स्नेह, प्रेम और आत्मीयता से भरा रहे।’
मन से मिलती है जीत
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘मन के हारे हार है-मन के जीते जीत।’ हमें सकारात्मक रहते हुए आत्म-विश्वास के साथ जीवन के सभी क्षेत्र में कर्मरत रहना चाहिए। उन्होंने खेल सहित जीवन के सभी क्षेत्र में प्रतिभागियों की सफलता और सुखी जीवन की कामना की।
इस आयोजन में परम वीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के राष्ट्रीय कैप्टन डॉ. महन्तेश जीके और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (मध्यप्रदेश) के डॉ. राघवेन्द्र शर्मा के साथ कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे।