मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जरूरी खबर, शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी पर लिया बड़ा फैसला

MP News: बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों के लिए शिवराज सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है जो गेहूं खरीदी से जुड़ा है।

MP News: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अभी भी प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। ऐसे में किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हालांकि इस बीच शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी पर एक बड़ा फैसला लिया है। जो किसानों के लिए राहत भरा माना जा रहा है।

गेहूं खरीदी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

शिवराज सरकार ने ओलावृष्टि और बारिश की वजह से गेहूं खरीदी के रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। जो किसानों को लिए राहतभरी खबर मानी जा रही है समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए अब किसान भाई 24 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

सीएम शिवराज ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश को देखते हुए किसानों के हित में सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा गेहूं की फसल भीग भी गई है। इसलिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई जाती है।

सीएम शिवराज ने किया फसलों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण भी किया है। सीएम शिवराज ने 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान वाली फसलों के लिए 32 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम ने आज विदिशा और सागर जिले का दौरा किया था।

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version