---विज्ञापन---

बंदूक के बल पर शराब ठेकेदार के ऑफिस में लाखों की लूट, कर्मचारियों को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां 4 अज्ञात नकबजनों ने शराब ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाश कट्टे के बल पर 13 लाख रुपये से अधिक लूट कर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला जिले के […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 28, 2022 14:36
Share :

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां 4 अज्ञात नकबजनों ने शराब ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाश कट्टे के बल पर 13 लाख रुपये से अधिक लूट कर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के गुरू गोविंद सिंह कॉलोनी का है। जहां रविवार देर शाम ठेकेदार के ऑफिस में दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4 अज्ञात बदमाश नकबजनों ने कट्टे के बल पर 13 लाख रुपये से अधिक लूटकर भाग गए। सूचना मिलने पर प्रभारी एसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सभी थानों के प्रभारी और जांच एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित कर्मचारियों ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने के चलते आधा दर्जन शराब दुकानों का दो दिन का नगद 7 लाख रुपये रखा हुआ था।  करीब 5 लाख रुपये नगदी ऑफिस में लाए थे, तभी चार बदमाश आ धमके और उन्होंने कट्टे के बल पर 13 लाख रुपये की नगदी ले उडे़। फिलहाल पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश कर रही है।

First published on: Nov 28, 2022 02:33 PM
संबंधित खबरें