Bhopal News: भोपाल के नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए किशन सूर्यवंशी ने भोपाल के अंतिम शासक नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सड़क का नाम बदलने की मांग की है।
भोपाल में हमीदुल्लाह खान के नाम पर एक स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सड़क है। किशन सूर्यवंशी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से हमीदिया अस्पताल, हमीदिया स्कूल, हमीदिया कॉलेज और हमीदिया रोड का नाम देश के कुछ देशभक्तों के नाम पर रखने का आग्रह किया है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से आग्रह हमीदिया नाम हर जगह से हटाया जाये – किशन सूर्यवंशी https://t.co/rnHhMNlzWE@narendramodi g @AmitShah g @JPNadda @blsanthosh g @ChouhanShivraj g @vdsharmabjp g @HitanandSharma g @BJP4India @BJP4MP @RSSorg @ABVPVoice pic.twitter.com/d1m1E6vUDj
— Kishan Suryavanshi (Modi Ka Parivar) (@kishan_mp) June 13, 2023
---विज्ञापन---
सूर्यवंशी ने यह भी दावा किया कि हमीदुल्लाह ने भोपाल को पाकिस्तान में मिलाने का प्रयास किया और तत्कालीन नवाब के कारण ही भोपाल को 1947 के दो साल बाद स्वतंत्रता मिली।
किशन सूर्यवंशी ने अपने पत्र में कहा, “यह सर्वविदित है कि नवाब हमीदुल्ला ने भोपाल को पाकिस्तान में मिलाने का प्रयास किया था और यह हमीदुल्लाह की वजह से है कि भोपाल को 1947 के दो साल बाद स्वतंत्रता मिली।”
सूर्यवंशी बोले- हमीदुल्ला को भारत से कोई स्नेह नहीं था
“सभी तथ्यों से यह स्पष्ट है कि उन्हें भारत के प्रति कोई स्नेह नहीं था, और उनकी मानसिकता भारत विरोधी थी। इसलिए, उनके नाम पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सड़कों का नाम देना अनुचित है। हमीदुल्लाह के सभी स्थान नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे देशभक्तों के नामों में बदल दिया जाना चाहिए। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक किशन सूर्यवंशी के पत्र का जवाब नहीं दिया है।