विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में 2 साल के बच्चे की मासूमियत का अजब मामला सामने आया है। मासूम अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो। वो चाकलेट चुराती हैं, मुझे मारती हैं। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी को हंसी आ गई।
ये मामला, बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। 2 साल का सद्दाम अपनी मम्मी की डांट से नाराज होकर अपने ही घर के पास देड़तलाई पुलिस चौकी पर कम्प्लेन करने पहुंच गया। यह देख पुलिसकर्मी दंग रह गए। वहीं मासूम की मासूमियत पर प्यार भी खूब आया।
अभी पढ़ें – MP: हथियारों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, पंजाब के तस्करों से जुड़े हैं तार
MP: जब थाने पहुंची खिलखिलाने वाली शिकायत
मम्मी ने चाकलेट छिपाई तो बच्चा पहुंचा FIR कराने, पुलिस ने समझाकर बच्चे को घर वापस भेजा@news24tvchannel pic.twitter.com/OHpLVBoQxx— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) October 17, 2022
- विज्ञापन -
इसके बाद यहां पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने नन्हे सद्दाम की नाराजगी को कम करने के लिए उसके कहने पर मम्मी की कंप्लेंट लिखी तब कई सद्दाम माना। इसके बाद पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया। मम्मी की कम्प्लेंट करने पहुंचे सद्दाम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें