---विज्ञापन---

Lucknow News: जेलर को धमकाने में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 7 साल की जेल

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को जेलर को धमकाने और पिस्तौल तानने के आरोप में दो साल कैद की सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति डीके सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई अपील को मंजूरी देते हुए आदेश पारित किया है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 21, 2022 17:25
Share :
Mukhtar Ansari Family Call Recording Viral
Mukhtar Ansari Family Call Recording Viral: मुख्तार अंसारी की बेटे के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को जेलर को धमकाने और पिस्तौल तानने के आरोप में दो साल कैद की सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति डीके सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई अपील को मंजूरी देते हुए आदेश पारित किया है। कोर्ट ने अलग-अलग धाराओं में सजा और जुर्माना लगाया है। कुल मिला कर अंसारी पर करीब 35 हजार रुपये का जुर्माना और सात साल की सजा हुई है।

जेलर एसके अवस्थी को दी थी धमकी

मामला वर्ष 2003 का है, जब लखनऊ के जिला जेल जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि जेल में अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर उन्हें धमकी दी गई थी। अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया कि अंसारी ने गाली देते हुए उन पर पिस्तौल तान दी थी। इस मामले में एक निचली अदालत ने अंसारी को बरी कर दिया, लेकिन सरकार ने हाईकोर्ट में एक अपील दायर की। अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है।

अभी चल रहे हैं कई मुकदमे

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबित मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। अंसारी पर प्रयागराज एमपी/एमएलए कोर्ट में करीब 10 मुकदमों का ट्रायल चल रहा है। इनमें से कुछ मुकदमे अंतिम दौर में हैं। जानकारी के मुताबिक इन मुकदमों में एक दोहरे हत्याकांड का भी मुकदमा है। मऊ जिले में एक ठेकेदार की दिन दहाड़े AK-47 से हत्या कर दी गई थी। बाहुबली मुख्तार अंसारी पर इस हत्याकांड का आरोप लगा है।

First published on: Sep 21, 2022 05:25 PM
संबंधित खबरें