Trendinglok sabha election 2024Electoral BondCAAHoli 2024IPL 2024News24PrimeWPL 2024

---विज्ञापन---

Jharkhand Minor Torture Case: झारखंड की नाबालिग का गुरुग्राम में उत्पीड़न, दंपत्ति की घर से किया रेस्क्यू

Jharkhand Minor Torture Case: झारखंड की नाबालिग लड़की का गुरुग्राम में उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग को दंपत्ति के घर से छुड़ाया है। पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम में एक दंपति ने महीनों तक 14 साल की लड़की को प्रताड़ित किया। नाबालिग को दंपति ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए रखा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 8, 2023 14:56
Share :
काल्पनिक तस्वीर।

Jharkhand Minor Torture Case: झारखंड की नाबालिग लड़की का गुरुग्राम में उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग को दंपत्ति के घर से छुड़ाया है। पुलिस ने कहा कि गुरुग्राम में एक दंपति ने महीनों तक 14 साल की लड़की को प्रताड़ित किया। नाबालिग को दंपति ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए रखा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस और वन-स्टॉप क्राइसिस सेंटर सखी की एक संयुक्त टीम ने न्यू कॉलोनी से लड़की को छुड़ाया। पुलिस ने कहा कि आरोप है कि निजी कंपनियों में काम करने वाले न्यू कॉलोनी के दंपति ने लड़की को प्रताड़ित किया है। लड़की के हाथ, पैर और मुंह पर कई चोट के निशान पाए गए हैं।

पांच महीने पहले नाबालिग को बच्ची की देखभाल के लिए रखा था

रांची की रहने वाली नाबालिग लड़की को दंपति ने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी की देखभाल के लिए पांच महीने पहले एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा था। आरोप है कि इस दौरान दंपति ने उससे काम कराया और उसे बेरहमी से पीटा। पूरी रात सोने नहीं देने के साथ ही खाना भी नहीं दिया गया।

और पढ़िए –झारखंड: धनबाद के आवासीय इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

सखी केंद्र प्रभारी पिंकी मलिक ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका मुंह पूरी तरह सूज गया था जबकि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए। मलिक ने दावा किया कि खाना नहीं दिए जाने के बाद नाबालिग कूड़ेदान में फेंका खाना खाकर कई दिनों तक रही। फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

और पढ़िए Jharkhand News: राज्यपाल ने लौटाया 1932 के खतियान आधारित नीति विधेयक

दंपति के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज

दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 342 (गलत कारावास) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यू कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ दिनकर ने कहा, “हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और दंपति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 08, 2023 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version