---विज्ञापन---

गुलाम नबी आजाद आज कर सकते हैं अपनी पार्टी के नाम की घोषणा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि था की पार्टी के नाम का निर्णय […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 26, 2022 12:49
Share :
Ghulam Nabi Azad
Ghulam Nabi Azad

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि था की पार्टी के नाम का निर्णय जनता करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का हिंदुस्तानी नाम रखेंगे।

गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि नई पार्टी के नाम और झंडे को अंतिम रूप दे दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक नई पार्टी, नया अध्याय लिखेगी।

अभी पढ़ें Bihar News: सरकारी ऑफिस से स्कूल तक सिर पर किताब ढोकर ले गए छात्र, हेडमास्टर सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक पा्र्टी के नाम के ऐलान से पहले गुलाम नबी आजाद आज अपनी नई पार्टी में शामिल होने वाले नेता और आपने सहयोगी के साथ बैठक भी करेंगे। इन नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, डॉ. मनोहर लाल शर्मा, जीएम सरूरी, अब्दुल मजीद वानी, बलवान सिंह, गौरव चोपड़ा, जुगल किशोर जैसे नाम शामिल हैं।

गुलाम नबी आजाद पहले भी कह चुके हैं कि पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर के अधिकतर वरिष्ठ नेता पार्टी को छोड़कर आजाद के समर्थन में आ चुके हैं।

आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा भी शामिल हैं।

अभी पढ़ें कल गुजरात से दिल्ली सीएम के घर खाना खाने आएंगे हर्ष सोलंकी

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देने के साथ ही राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि जब से राहुल गांधी के हाथ में कांग्रेस की ताकत आई तब से पार्टी लगातार पतन की ओर जा रही है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 26, 2022 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें