Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Jaipur: अफीम तस्कर निकला बीएसएफ इंस्पेक्टर, मणिपुर में पोस्टिंग, वहां से लाकर शहर में सप्लाई

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जयपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका सरगना बीएसएफ का इंस्पेक्टर निकला है। जो मणिपुर में तैनात है और आसाम से अफीम को जयपुर लेकर आता है। इसके बाद जयपुर व […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 30, 2022 19:30
Share :
Opium smuggler turns out to be BSF inspector
बीएसएफ इंस्पेक्टर को अफीम की तस्करी करते पकड़ा

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जयपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका सरगना बीएसएफ का इंस्पेक्टर निकला है। जो मणिपुर में तैनात है और आसाम से अफीम को जयपुर लेकर आता है। इसके बाद जयपुर व आस पास जिलों में अपने नेटवर्क के जरिए अफीम की सप्लाई कर गलत तरीके से लाखों रुपए कमा रहा था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम की ओर से विश्वकर्मा व चौमूं इलाके में कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सीकर स्थित खंडेला निवासी राजेंद्र कुड़ी, हरमाडा निवासी कैलाश देवन्दा व चौमूं निवासी मदन बराला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक किलो 385 ग्राम अफीम व उसकी कार और नकदी बरामद की गई है।

आरोपी राजेंद्र कुड़ी नार्थ वेस्ट मणिपुर में बीएसएफ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मणिपुर व आसपास के इलाकों में करीब एक लाख 20 हजार रुपए किलोग्राम के हिसाब से अफीम खरीदता है। इसके बाद जयपुर व सीकर में लाकर इसे बेचता है। यहां एक लाख 80 हजार रुपए से दो लाख रुपए किलोग्राम तक अफीम को बेचा जाता है। ऐसे में अफीम बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहा था।

पुलिस की ओर से आरोपी के जयपुर व सीकर ठिकानों पर दबीश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी के ठिकानों से 4 किलो 702 ग्राम अफीम, 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन व 12 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर व उसके साथी जयपुर व सीकर में अफीम को बड़े डीलर व सप्लायर्स को देते थे। जो जयपुर, सीकर के अलावा अन्य जगहों पर अफीम को सप्लाई करते है। ऐसे में अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।

First published on: Oct 30, 2022 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें