---विज्ञापन---

हरियाणा

करनाल में पटरी से उतरा दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा, धमाके के बाद सवारियों में मचा हड़कंप

Passenger Train Bogie Derailed in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले स्थित नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा बच गया। यहां यात्रियों को लेकर कुरुक्षेत्र से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 25, 2025 16:06
Passenger Train Bogie Derailed

Passenger Train Bogies Derailed: दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक पर हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी में अचानक एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन यात्रियों को लेकर कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी। पैसेंजर ट्रेन की 1 बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि तेज धमाके की आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा बच गया। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फिलहाल ट्रेन डिरेल होने की वजह का पता नहीं लग सका है। रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया। रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी ट्रेन की मरम्मत में जुटे हैं।

एक ट्रैक बाधित, दूसरा क्लीयर

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक कोच में तकनीकी दिक्कत आई थी। अंबाला-दिल्ली का एक रूट प्रभावित हुआ है। दूसरा रेलवे ट्रैक क्लीयर है। एक यात्री ने बताया कि चलती ट्रेन का डिब्बा अचानक ट्रैक से उतर गया। वे लोग पानीपत के लिए रवाना हुए थे। अचानक हादसे के बाद तेज धमाका हुआ। ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री नीचे उतर गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:कौन हैं सज्जन कुमार? जिन्हें दो सिखों की हत्या के मामले में सुनाई गई उम्रकैद की सजा

पिछले वर्ष ट्रेनों को डिरेल करने की कई कोशिशें की गई थीं। यूपी और बिहार में ज्यादातर मामले सामने आए थे। नवंबर 2024 में यूपी बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक कटा मिला था। कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा बचा था। इस मार्ग पर काफी समय तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा था।

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में भी ट्रेन डिरेल करने की कोशिश को नाकाम किया गया था। बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन की 43/10-11 रेलवे लाइन पर बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पास किसी ने टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंबा रख दिया था। इस दौरान दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया था। इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें:गोवा में एक्ट्रेस और उसकी सहेली से अश्लील हरकत, युवतियों की आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस; जानें मामला

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 25, 2025 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें