पीएम मोदी ने गांधीनगर को दिया मेट्रो सर्विस की सौगात, आम लोगों के साथ किया सफर
PM Modi inaugurated Metro Train Project Phase-2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में री-इन्वेस्ट समिट का उद्घाटन किया, जिसमें 140 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के सेक्टर-1 स्टेशन से अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट फेज-2 का उद्घाटन किया। 20.8 किमी लंबे इस मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर के उद्घाटन को देखने के लिए काफी भारी संख्या में लोग आए।
पीएम मोदी ने किया मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाट
पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट फेज-2 का उद्घाटन करने के बाद आम लोगों के साथ मिलकर इस रूट की मेट्रो में सफर भी किया है। यह मेट्रों ट्रेन मोटेरा स्टेडियम स्टेशन से गांधीनगर के सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन तक सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6.35 बजे तक और सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन से मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन तक सुबह 7:20 बजे से लेकर शाम 7:20 बजे तक चलेगी। इस मेट्रो प्रोजेक्ट से हजारों छात्रों, सरकारी और निजी कर्मचारियों को अहमदाबाद से गांधीनगर आने-जाने में काफी सुविधा होगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा। इसके अलावा इस मेट्रो सर्विस से गिफ्ट सिटी जाने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी।
यह भी पढे़ं: 31 हजार मेगावाट पावर प्रोडक्शन है भारत का लक्ष्य, री-इन्वेस्ट समिट में बोले PM मोदी
मेट्रो ट्रेन सुविधा का लाभ
जानकारी के अनुसार इस मेट्रो ट्रेन सुविधा के जरिए मोटेरा स्टेडियम से गांधीनगर सेक्टर-1 तक मात्र 35 मिनट में पहुंचा जा सकता है। मोटेरा स्टेडियम से चलकर यह ट्रेन 17 मिनट में GNLU पहुंच जाएगी। इन दोनों रूट्स के बीच कुल 17 स्टेशन होंगे। मोटेरा से सेक्टर-1 के लिए आखिरी ट्रेन शाम 6 बजे रवाना होगी। बता दें कि गुजरात में मेट्रो को अब तक 64 करोड़ रुपये राजस्व मिल चुके हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.