TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

Saurashtra Tamil Sangamam: सौराष्ट्र तमिल संगमम का समापन समारोह आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Saurashtra Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौराष्ट्र तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी की पहल के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 26, 2023 11:13
Share :
Prime Minister Narendra Modi

Saurashtra Tamil Sangamam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौराष्ट्र तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी की पहल के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बसे लोगों के बीच सदियों पुराने संबंधों को सामने लाने और फिर से जोड़ने में मदद करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले काशी तमिल संगमम का आयोजन किया गया था।

और पढ़िए – PM Modi Kerala Vist: पीएम मोदी का केरल को डबल गिफ्ट, आज वंदे भारत और वॉटर मेट्रो का देंगे तोहफा

‘सौराष्ट्र तमिल संगमम’ गुजरात और तमिलनाडु के बीच साझा संस्कृति और विरासत का जश्न मनाकर इस दृष्टि को आगे बढ़ाता है। सदियों पहले, कई लोग सौराष्ट्र क्षेत्र से तमिलनाडु चले गए थे। पीएमओ के बयान में कहा गया है कि सौराष्ट्र तमिल संगमम ने सौराष्ट्र के तमिलों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

और पढ़िए – PM मोदी ने MP को दी कई सौगातें, कहा-छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर भरोसा किया वो विकास के लिए उदासीन क्यों रहे

10 दिवसीय संगम में 3000 से अधिक सौराष्ट्रियन तमिल एक विशेष ट्रेन से सोमनाथ आए। यह कार्यक्रम 17 अप्रैल को शुरू हुआ था, जिसका समापन समारोह अब 26 अप्रैल को सोमनाथ में आयोजित किया जा रहा है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 26, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version