Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव प्रचार खत्म अब 1 दिसंबर को होगा पहले चरण का मतदान

गांधी नगर: गुजरात में विधानसभा के लिए आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब 1 दिसंबर को यहां पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। गुजरात में जहां भाजपा राज्य में अपने 27 साल के शासन को बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में आने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 29, 2022 20:54
Share :
पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी
पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी

गांधी नगर: गुजरात में विधानसभा के लिए आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब 1 दिसंबर को यहां पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। गुजरात में जहां भाजपा राज्य में अपने 27 साल के शासन को बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में आने के लिए ‘एंटी-इनकंबेंसी’ कर रही है। उधर, आम आदमी पार्टी पंजाब के बाद गुजरात में भी अपनी पैठ बनाना चाह रही है।

 

1 दिसंबर के बाद 5 दिसंबर को यहां दूसरे चरण का मतदान होगा। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, “मतदान एक दिसंबर को होगा। 19 जिलों में मतदान होगा। मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।”

पहले चरण में 23976760 मतदाता 

सीईओ ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, “केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। कुल 2,39,76,760 मतदाता पहले चरण के मतदान में मतदान करेंगे।” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए कई चुनावी रैलियां कीं, जबकि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने भी यहां प्रचार किया। आप पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करने के लिए कई बार यहां दौरा किया। मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

First published on: Nov 29, 2022 08:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें