TrendingArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

गुजरात में दिखा नोएडा के Twin Tower जैसा सीन, 7 सेकेंड में ढह गया बिजली स्टेशन का 85 मीटर ऊंचा टॉवर, VIDEO

Gujarat: गुजरात में मंगलवार को नोएडा के ट्विन टॉवर (Twin Tower) जैसा देखने को मिला। यहां एक बिजली स्टेशन के 30 साल पुराने और 85 मीटर ऊंचे कूलिंग टॉवर को धमाके के साथ ध्वस्त कर दिया गया। धमाका होने पर ये टॉवर महज 7 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया। बता दें […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 21, 2023 16:03
Share :
धमाका होने पर ये टॉवर महज 7 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया।

Gujarat: गुजरात में मंगलवार को नोएडा के ट्विन टॉवर (Twin Tower) जैसा देखने को मिला। यहां एक बिजली स्टेशन के 30 साल पुराने और 85 मीटर ऊंचे कूलिंग टॉवर को धमाके के साथ ध्वस्त कर दिया गया। धमाका होने पर ये टॉवर महज 7 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया।

बता दें कि बीते साल अगस्त में नोएडा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्विन टॉवर बिल्डिंग को विस्फोटक लगाकर ध्वस्त कर दिया गया था। इसे ढहाने में करीब 37 सौ किलो विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे।

72 मीटर चौथा था टॉवर का व्यास

तापी नदी किनारे स्थित गैस से चलने वाला इस पावर प्लांट का व्यास 72 मीटर था। यानी 72 मीटर चौड़ा था। इसे सुबह 11:10 बजे विस्फोटक से उड़ाया गया। इसे गिराने में 220 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। महज 7 सेकेंड में ये टॉवर जमींदोज हो गया। टॉवर के गिरते ही धूल का बड़ा गुबार ऊपर उठा।

विस्फोटकों को लगाने के लिए किया गया छेद

प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया था। लोगों को दूर रखने के लिए 300 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाई गई थी। विस्फोटकों को टॉवर में ड्रिल करके डाला गया था।

1993 में हुआ था निर्माण

यह टावर गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन के 135 मेगावाट पावर प्लांट का हिस्सा था। इसका इस्तेमाल कूलिंग के लिए होता था। इसका निर्माण 1993 में किया गया था।

टेक्निकल और कॉमर्शियल वजहों से इसे गिराया गया है। 2017 में इसे ढहाने की मंजूरी मिली थी और सितंबर 2021 में इसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरु की गई थी।

यह भी पढ़ें: Sabse Bada Sawal, 20 March 2023: सरकार-किसानों की मुलाकात, बनी कोई बात? किसानों के अच्छे दिन आएंगे?

First published on: Mar 21, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version