TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

रक्षा बंधन पर तोहफाः आज रात से 48 घंटों तक महिलाओं के लिए मुफ्त रहेंगी रोडवेज की बसें

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश की सभी माताओं और बहनों को राखी का तोहफा दिया। रक्षा बंधन के इस त्योहार पर 48 घंटों के लिए सीएम योगी ने सभी रूटों पर यूपी रोडवेज की बसों को मुफ्त कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वचलित ड्राइविंग परिक्षण ट्रैक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 10, 2022 11:50
Share :

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश की सभी माताओं और बहनों को राखी का तोहफा दिया। रक्षा बंधन के इस त्योहार पर 48 घंटों के लिए सीएम योगी ने सभी रूटों पर यूपी रोडवेज की बसों को मुफ्त कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वचलित ड्राइविंग परिक्षण ट्रैक और बस अड्डे का उद्घाटन किया। वहीं 150 नई बसों को यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाई।

रात को 12 बजे से शुरू होगी मुफ्त सेवा

आज बुधवार रात यानि 10 अगस्त की मध्य रात्रि से 12 अगस्त की मध्य रात्रि तक 48 घंटों के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महिलाएं निःशुल्क बस सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है। साथ ही यूपी परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 150 बसों में से दो-दो बसें सभी जिलों के लिए आवंटित की गई हैं। आपको बता दें कि पूर्व में इलैक्ट्रिक बसों की सौगात भी दी गई थी।

विशेष सचिव ने लिखा निदेशक को पत्र

प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत प्रदेश के सभी जिलों से बसों का संचालन सभी रूटों के लिए होगा। शासन की मंशा है कि राखी पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी कराए जाएंगे। शासन के विशेष सचिन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि यूपी रोडवेज की बसों में इस दौरान सफर करने वाली माताओं और बहनों को ई-टिकटिंग मशीन से नहीं बल्कि निशुल्क मैनुअल टिकट दिए जाएंगे। इसके लिए विशेष सचिव ने यूपी सड़क परिवहन निगम के निदेशक को पत्र भी लिख दिया है।

First published on: Aug 10, 2022 11:50 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version