TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Maharashtra: एकनाथ शिंदे गुट को नया चुनाव चिन्ह मिला, एक दिन पहले पार्टी को मिला था नया नाम

मुंबई: भारत के चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को नया चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। शिंदे गुट का चुनाव चिन्ह ‘दो तलवारें और ढाल का प्रतीक’ होगा। बता दें कि एक दिन पहले शिंदे गुट की पार्टी को नया नाम ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ मिला था। अभी पढ़ें – गुजरात में चुनाव प्रचार को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 12, 2022 10:53
Share :

मुंबई: भारत के चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को नया चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। शिंदे गुट का चुनाव चिन्ह ‘दो तलवारें और ढाल का प्रतीक’ होगा। बता दें कि एक दिन पहले शिंदे गुट की पार्टी को नया नाम ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ मिला था।

अभी पढ़ें गुजरात में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए BJP ने कसी कमर, आज से 9 दिन तक पार्टी निकालेगी ‘गुजरात गौरव यात्रा’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को मिले नए नाम का हिंदी में मतलब ‘बालासाहेब की शिवसेना’ है। चुनाव आयोग ने शिंदे खेमे द्वारा प्रस्तावित सभी तीन प्रतीकों को खारिज कर दिया था। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को आज सुबह 10 बजे तक तीन पसंदीदा चुनाव चिन्ह की नई सूची देने को कहा था।

उद्धव गुट को मिला था नया नाम और चुनाव चिन्ह

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट को सोमवार शाम को चुनाव आयोग की ओर से नया चुनाव चिन्ह मिला था। उद्धव गुट का नया चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ होगा। वहीं, उद्धव गुट के पार्टी का नया नाम भी मिला था। उनके गुट के पार्टी का नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) होगा।

जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बताए गए पहले और दूसरे विकल्प को खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि उद्धव गुट की ओर से बताया गया पहला विकल्प ‘त्रिशूल’ एक विशेष धर्म का प्रतीक है जबकि ‘उगता सूरज’ द्रमुक के चिन्ह से मिलता जुलता है।

अभी पढ़ें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को SC से राहत, जमानत रद्द करने वाली ED की याचिका खारिज

बता दें कि चुनाव चिन्ह के लिए उद्धव गुट की ओर से तीन विकल्प दिए गए थे। उद्धव गुट की पहली पसंद त्रिशूल, सिंबल के लिए दूसरी पसंद उगता सूर्य था। मशाल को तीसरी पसंद के रूप में बताया गया था। उद्धव गुट की ओर से पार्टी के नाम के लिए भी दो विकल्प दिए गए थे, जिनमें पहला- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जबकि दूसरा- शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे था।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 11, 2022 06:01 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version