TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

दिल्ली में सड़क चलते ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिसकर्मी  की हत्या कर आरोपी ने खुद को मारी गोली

Delhi Police ASI Shot Dead: गोली चलाने वाले की पहचान 44 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह नंदनगरी झुग्गी बस्ती में रहता था। उसने ऐसा क्यों किया? इस बारे में अभी पता नहीं चला है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 16, 2024 17:20
Share :

Delhi Police ASI Shot Dead: दिल्ली के नंदनगरी इलाके में फिल्मी स्टाइल में एक शख्स ने सड़क चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी की। आरोपी ने जेब से पिस्टल निकाली और सड़क पर आते-जाते लोगों पर फायरिंग करने लगा। फायरिंग में सड़क पर अपनी बाइक से जाते दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई वहीं, एक अन्य स्कूटर सवार अमित कुमार घायल है।

हत्यारे ने खुद को मारी गोली

इस सब से भी आरोपी का दिल नहीं भरा उसने एक ऑटो रुकवाया और चालक से उसे चलाने को कहने लगा। इस पर चालक डर गया और उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने खुद को सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस कर रही जांच, इलाका छावनी में तब्दील

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारे ने ऑटो चालक समेत सड़क पर अन्य कई वाहन चालकों पर भी गोली चलाई थी लेकिन वह वहां से बच निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल घटनास्थल के आसपास डर का माहौल है। कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

हत्यारे की हुई पहचान

गोली चलाने वाले की पहचान 44 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह नंदनगरी झुग्गी बस्ती में रहता था। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में तो अभी पता नहीं चला है। मुकेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उसके पास पिस्टल कहां से आई इस बारे में पुलिस टीम जांच कर रही है। मुकेश का दिनेश से कोई कनेक्शन तो नहीं इसका पता किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में रखवा दिया है। घायल अमित के कमर में गोली लगी हुई, उसकी हालत अभी स्थिर है।

First published on: Apr 16, 2024 05:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version