Delhi Crime: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 1.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 24 फरवरी को एक शख्स कुवैत से जेद्दा जाने वाली फ्लाइट नंबर KU-383 से आया था। जांच के दौरान अधिकारियों को यात्री से सोना बरामद हुआ, जो उसने अंडरवियर में छिपा रखा था। इसे रासायनिक पेस्ट के रूप में लाया गया है। एक पाउच में सफेद चिपकने वाली टेप में लिपटे सोने के पेस्ट के अलावा, उसके सामान और एक जोड़ी मोजे में भी सोना मिला है।
जब्त सोने का वजन 1.585 ग्राम निकला, जिसका टैरिफ मूल्य 13046056 रुपये आंका गया है। तस्करी का तरीका देख अधिकारी भी दंग रह गए। यात्री ने स्वीकार किया कि उसने जेद्दा से सोने का पेस्ट खरीदा था। अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक शख्स पकड़ा गया था, जो अजीब तरीके से लाखों का सोना छिपाकर ला रहा था। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्डन खजूर में सोना छिपाकर ला रहे शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 172 ग्राम सोना जब्त किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री जेद्दा से ही भारत लौटा था।
तस्करी का अनोखा तरीका pic.twitter.com/R9exfJkjp5
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) February 27, 2025
56 साल का शख्स कर रहा था तस्करी
कस्टम के मुताबिक स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 26 फरवरी को ग्रीन चैनल से बाहर निकलते समय फ्लाइट नंबर SV-756 से उतरे भारतीय यात्री की तलाशी ली थी। 56 साल के यात्री के बैगेज के एक्स-रे स्कैन के दौरान कुछ संदिग्ध दिखा। इसके साथ ही जब यात्री डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से गुजरा तो एक तेज बीप की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसकी जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि गोल्डन खजूर के अंदर पीले रंग के टुकड़े भरे गए थे, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन अधिकारियों ने उसे दबोच लिया। जांच में ये टुकड़े सोने के निकले। इस सोने की कीमत 14 लाख से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला