Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

एमसीडी की कार्यसूची से ‘आप’ पूरी तरह सहमत, भाजपा से विनती है कि वह भी इसका पालन करे-दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी की कार्यसूचि से पूरी तरह सहमत है। कल, 24 जनवरी को होने वाली सदन में हमारे सभी पार्षद कार्यसूचि का पालन करते हुए भाग लेंगे। सदन में पहले पार्षदों फिर मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद मेयर, […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 24, 2023 11:29
Share :
Durgesh Pathak

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी की कार्यसूचि से पूरी तरह सहमत है। कल, 24 जनवरी को होने वाली सदन में हमारे सभी पार्षद कार्यसूचि का पालन करते हुए भाग लेंगे। सदन में पहले पार्षदों फिर मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और अंत में स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होगा।

और पढ़िए –Subhash Chandra Bose Jayanti: संघ प्रमुख बोले- नेताजी का भारत को महान बनाने का सपना अभी पूरा नहीं हुआ

भाजपा से विनती है कि वह भी इस कार्यसूचि का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया मंस पूरी तरह सहयोग करे। आज एमसीडी ने भी माना कि आम आदमी पार्टी बिल्कुल सही थी। उन सभी चीजों के आधार पर कार्यसूचि जारी की है। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि संविधान और डीएमसी एक्ट के आधार पर चुनाव कराइए तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 24 जनवरी को एमसीडी का सदन बुलाया गया है जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग चेयरमैन का चुनाव होगा।

इसी के साथ, जो पार्षद चुने गए हैं, उनका सपथ ग्रहण भी होगा। इसको लेकर एमसीडी के अधिकारियों ने एक कार्यसूचि जारी की है। जो वहां के सचिव और कमिश्नर हैं, जिनको वहां का बहुत अच्छे से ज्ञान है, जिन्होंने बहुत सारे एक्ट पढ़े हैं, जो भारत और एमसीडी के संविधान को जानते हैं, उन्होंने आज यह कार्यसूची जारी की है। आम आदमी पार्टी इस कार्यसूचि से सहमत है।

और पढ़िए –Nirmal Choudhary: छात्रसंघ अध्यक्ष को पड़ा चांटा, बोले- थप्पड़ तो केजरीवाल को भी मारा गया था

उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि जो संविधान कह रहा है, जो डीएमसी एक्ट कह रहा है, उसके आधार पर चुनाव कराइए तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। उसके आधार पर आप सदन कराएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। आज एमसीडी ने भी माना है कि जो आम आदमी पार्टी कह रही थी, वह बिल्कुल सही है। उन सभी चीजों को आज कार्यसूचि के आधार पर जारी किया है। हम इससे पूरी तरह से सहमत हैं। कल, हमारे सभी पार्षद होने वाली सदन में जाएंगे और इस कार्यसूचि के आधार पर भाग लेंगे।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जो एक सपना देखा है कि दिल्ली एक साफ और अत्याधुनिक राज्य बने, हम सभी लोग मिलकर उस सपने को पूरा करने में लगेंगे। भाजपा से भी हमारी यही विनती है कि वह भी इस कार्यसूचि का सम्मान करते हुए सदन को उसी आधार पर चलने दे। भारत का जो संविधान है, उसका पूरी तरह से पालन करें और उसमें पूरी तरह से सहयोग करें।

हम दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि आम आदमी पार्टी इस कार्यसूचि में लिखे एक-एक शब्द का पालन करेगी। उसमें लिखा हुआ है कि पहले पार्षद और फिर मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा। उसके बाद मेयर का निर्वाचन होगा और फिर डिप्टी मेयर का निर्वाचन होगा। उससे भी हम सहमत हैं। उसके बाद स्थायी समिति के जो 6 सदस्य हैं, उनका चुनाव होगा। हम इससे पूरी तरह से सहमत हैं।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 23, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version