TrendingElection Result 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

9 वंदे भारत ट्रेनों की बेहतरीन सुविधाएं, दिल्ली में ट्रेनों की बात, जानें इन ट्रेनों की संख्या

Delhi Vande Bharat Express Trains: पीएम नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर रविवार को देश के 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसकी 9 ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर अपनी सेवाएं दे रही है। यह ट्रेनें अधिक आधुनिक और आरामदायक हैं। इनमें कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। सबसे अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 25, 2023 21:36
Share :
Vandai Bharat Train

Delhi Vande Bharat Express Trains: पीएम नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर रविवार को देश के 11 राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसकी 9 ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर अपनी सेवाएं दे रही है। यह ट्रेनें अधिक आधुनिक और आरामदायक हैं। इनमें कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई है।

सबसे अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या

भारत में अगर सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो दिल्ली में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या सबसे अधिक है। पीएम मोदी के 9 वंदे भारत ट्रेनें के साथ इसकी संख्या 34 हो गई है, जो अलग-अलग शहरों में अपनी सेवाएं देती है। दिल्ली में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अजमेर और वाराणसी तक जाती थी, अब यह दिल्ली की ट्रेनें अंदौरा, भोपाल, देहरादून और कटरा के छह मार्गों पर चलती है।

वहीं, चेन्नई, मुंबई और हावड़ा को चार-चार वंदे भारत ट्रेनें आवंटित की गई हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोगों को सेवाएं देती हैं।

9 वंदे भारत ट्रेनों की खासियत

  • 9 वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से स्वदेशी है।
  • ट्रेनों में जीपीएस लगाया गया है, जिसकी मदद से आने वाले स्टेशन और अन्य सूचनाओं की जानकारी मिलेगी।
  • ट्रेनों में स्टिंग चेयर्स की सुविधा बनाई गई है।
  • ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी मिलता है। जिसकी कीमत टिकट में शामिल की जाएगी ।
  • ट्रेन के हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए गए हैं।
  • ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालय बनाया गया है।
  • दिव्यागों के लिए ट्रेन के कुछ डिब्बों में व्हीलचेयर रखने के लिए भी अलग जगह बनाया गया है।
  • ट्रेन में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं।
  • ट्रेन को पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा से रहित बनाया गया है।
  • ट्रेन की हर सीट के नीचे मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं।
First published on: Sep 25, 2023 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version