Delhi news: पंडित गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, 4 पिस्तौल, जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छानबीन में बदमाशों के पास से चार पिस्तौल, जिंदा कारतूस, और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने पंडित गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भलस्वा डेरी इलाके के एक फायरिंग केस में फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान शिव चंदन पंडित और रोहित के रूप में हुई है।

बोना गैंग के सदस्यों की तलाश में घूम रहे थे

पुलिस के अनुसार आरोपी अपने एक साथी की मौत का बदला लेने के लिए आपराधिक गिरोह बोना गैंग के सदस्यों की तलाश में घूम रहे थे। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगरानी के मुताबिक 6 फरवरी को सूचना मिली कि अपराधी अपने प्रतिद्वंदी बोना गैंग से बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर दोनों आरोपियो को पकड़ा गया।.

और पढ़िए –Shraddha Murder Case: आफताब ने बर्नर से जलाया था श्रद्धा का चेहरा, ऐसे ठिकाने लगाए थे 35 टुकड़े

और पढ़िए –.Delhi Shocker: दिल्ली के फतेहपुर बेरी में 3 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म; मासूम का इलाज जारी, आरोपी गिरफ्तार

बदला लेने की योजना बना रहे थे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छानबीन में बदमाशों के पास से चार पिस्तौल, जिंदा कारतूस, और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों पंडित गैंग के शार्प शूटर है। उनके एक साथी का बोना गिरोह ने हत्या कर दी थी। वह इसका बदला लेने की योजना बना रहे थे।

.और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version