TrendingJanmashtamiHaryana Assembly Election 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

संडे के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग! किस रूट पर किस समय चलेंगी ट्रेन? देखें पूरी लिस्ट

Delhi Metro Timing Changed : अगर आप संडे को दिल्ली मेट्रो से कहीं जाने का प्लान बना रहें तो डीएमआरसी की नई संशोधित टाइमिंग जरूर जान लें। दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यहां देखें नई टाइमिंग की पूरी लिस्ट।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Aug 23, 2024 20:32
Share :
दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव।

Delhi Metro Timing Changed : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया। अब संडे के लिए दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल को चेंज किया गया है। जो मेट्रो पहले सुबह 8 बजे से चलती थी, वो अब 25 अगस्त से हर रविवार को सुबह 6 बजे या 7 बजे से चलेंगी। इसे लेकर डीएमआरसी ने आदेश जारी कर दिया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संडे को नियमित मेट्रो सेवाएं जो फेज-III कॉरिडोर पर सुबह 8 बजे से शुरू होती थीं, अब इस संडे यानी 25 अगस्त 2024 से टाइमिंग में संशोधन किया गया। नई टाइमिंग के अनुसार, अलग-अलग रूट्स पर सुबह 6 बजे या 7 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Delhi Metro: बिना कैश और स्मार्ट कार्ड यूज किए मेट्रो में होगी एंट्री; जानें DMRC का नया सिस्टम

मेट्रो की टाइमिंग में क्या किया गया बदलाव?

डीएमआरसी ने बताया कि संडे को सुबह-सुबह मेट्रो सेवाएं शुरू होने से न सिर्फ इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को भी फायदा होगा, जोकि आमतौर पर परीक्षाएं संडे को ही होती हैं। इससे उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं, मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियमित समय सुबह 6 बजे से चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम; घर बैठे ऐसे लें मेट्रो की टिकट, DMRC का स्पेशल प्लान तैयार

मेट्रो स्टेशन रूट्स वर्तमान की टाइमिंग 25 अगस्त से बदली टाइमिंग
दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) 8:00 बजे 6:00 बजे
नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी 8:00 बजे 6:00 बजे
मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह या बीएचएस 8:00 बजे 6:00 बजे
बदरपुर बार्डर से राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ 8:00 बजे 6:00 बजे
मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन 8:00 बजे 7:00 बजे
बॉटिकल गार्डन से जनकपुरी बेस्ट 8:00 बजे 7:00 बजे
ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से द्वारका 8:00 बजे 7:00 बजे
HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Aug 23, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version