कमांडेंट की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस को सुसाइड नोट

Delhi: इंडियन कोस्ट गार्ड मुख्यालय में तैनात कमांडेंट की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

विमल कौशिक, नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड मुख्यालय में तैनात कमांडेंट की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दक्षिण दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोपहर को थाना कोटला मुबारक थाना में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है।

‘साड़ी’ को काटकर नीचे उतारा

पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंचने पर एफ-1, टावर-6, टाइप-5, ईस्ट किदवई नगर दिल्ली में एक 14 वर्षीय लड़का मिला, जिसने बताया कि उसकी मां अंजना राणा (50 वर्ष ) ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसने और उसके 18 साल के बड़े भाई ने अपनी मां को उस ‘साड़ी’ को काटकर उतारा, जिससे महिला छत के पंखे से लटकी हुई थी।

और पढ़िए – हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर बंगाल के स्टूडेंट की मौत, सामने आया दर्दनाक CCTV

पति भारतीय तट रक्षक में कमांडेंट

मृतक के बेटे के मुताबिक उसके पिता विवेक राणा ऑफिस से आए और अपनी मां को अपने बड़े भाई के साथ अस्पताल ले गए। उनके पिता विवेक राणा भारतीय तट रक्षक में कमांडेंट हैं और वे दिल्ली में भारतीय तटरक्षक मुख्यालय में तैनात हैं। जिला क्राइम टीम के माध्यम से क्राइम सीन का मौका मुआयना किया गया है। जिस कमरे में सुसाइड किया गया है, वहां से क्राइम टीम ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में इसके लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है।

और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version