दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के तार अब फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ रहे हैं. यहां से जुड़े कई डॉक्टर पकड़े जा चुके हैं. अब एक और डॉक्टर के लापता होने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के SMHS अस्पताल के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. निसार-उल-हसन लापता हैं. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद से ही लापता हैं.
रिपोर्ट की मानें तो जम्मू-कश्मीर सरकार ने 2023 में कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कारण डॉ. निसार-उल-हसन को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद से वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ गए थे, लेकिन जब दिल्ली में ब्लास्ट की घटना हुई, तब से ही वे लापता बताए जा रहे हैं.
बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच अल-फलाह विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वह जांच में एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Video: कैसे एक डॉक्टर बना दिल्ली कार ब्लास्ट का मास्टरमाइंड? जानिए आतंकी नेटवर्क की कहानी
इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए 30 साल के डॉ. असमत शकील को हिरासत में लिया गया है. उसने जनवरी 2025 में बांग्लादेश से एमबीबीएस पूरा किया. वह डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई की बहन है, जिन्हें पहले ही जैश-ए-मोहम्मद और एजीयूएच आतंकवादी मॉड्यूल में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही उरपारा शोपियां के डॉ. सुहैल अहमद पर्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट का पाकिस्तान से निकला कनेक्शन, संदिग्ध से पूछताछ में आतंकी संगठन जैश से जुड़े मिले तार
दिल्ली की ब्लास्ट की घटना में कथित तौर पर एक डॉ. उमर के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. माना जा रहा है कि देश को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. इसमें कई डॉक्टरों समेत 10 लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है.










