---विज्ञापन---

हरियाणा

Delhi Car Blast: बिल्डिंग नंबर 17, कमरा नंबर 13, अल फलाह यूनिवर्सिटी में रची गई थी धमाके की साजिश

Delhi Car Blast plot was hatched at Al Falah University: दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की पूरी साजिश फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में रची गई थी. जांच एजेंसियां दिल्ली कार धमाके की कड़ियां जोड़ते हुए डॉ उमर और डा मुज्जमिल तक पहुंची थीं, यह दोनों डाक्टर उसी यूनिवर्सिटी में रहते हैं. यूनिवर्सिटी ने प्रेस नोट जारी कर जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने की बात कही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 12, 2025 13:19

Delhi Car Blast plot was hatched at Al Falah University: दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की पूरी साजिश फरीदाबाद स्थित AL FALAH UNIVERSITY की बिल्डिंग नंबर 17 के कमरा नंबर 13 में रची गई थी. इसी यूनिवर्सिटी में बिल्डिंग नंबर 17 की तीसरी मंजिल पर डॉक्टर mujjammil के नाम पर कमरा अलॉट हुआ था, उसके बावजूद उमर mujjammil के कमरे में रहता था, जबकि उमर को इसी के पास कमरा अलॉट हुआ था, लेकिन उमर अपने कमरे में नहीं रहता था. बजाय इसके पास के mujjammil के कमरे में रहता था. जम्मू कश्मीरी पुलिस ,हरियाणा पुलिस, NIA ने यूनिवर्सिटी स्टाफ, छात्रों से इस बाबत फिर से पूछताछ की है. ATS ने तीसरी मंजिल पर डॉ. मुज्जमिल व उमर के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसकी तलाशी ली….यहां टीम ने लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक घंटे तक सामान खंगाला… इस दौरान यहां से काफी सामान टीम ने जब्त भी किया है.

अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने जारी किया प्रेसनोट

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि धमाके में शामिल डॉक्टर का यूनिवर्सिटी से कोई लिंक नहीं है।

अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार के साथ दिखा था उमर

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में i20 गाड़ी के साथ नजर आया था. लेकिन जब जांच एजेंसियां उसकी गाड़ी की मूवमेंट की टाइम लाइन चैक करने लगी तो वो एक बार मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी गाड़ी के साथ वो नजर आया है. जांच एजेंसियो को मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP में कुछ सीसीटीवी फुटेज में i 20 गाड़ी दिखाई दी है. गाड़ी का फुटेज KMP में भी दिखाई दिया है जिसके बाद वो दिल्ली की तरफ आता दिखाई दिया है ये सब गाड़ी की टाइम लाइन पर फुटेज चेक करने के बाद अलग अलग लोकेशनों से उसकी गाड़ी को फुटेज सामने आ रही है. एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी गाड़ी के साथ कोई दूसरा वाहन भी था या नहीं.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 12, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.