---विज्ञापन---

दिल्ली
live

Delhi Car Blast LIVE: कार ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा, LoC के पास दर्जनों को हिरासत में लिया

Delhi Car Blast LIVE Updates: दो दिन पहले दिल्ली में एक कार में धमाका हुआ. इसमें कुल 10 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं. अब सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इस मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 12, 2025 08:27
Delhi Blast LIVE
Photo Credit- News24GFX

Delhi Car Blast LIVE Updates: 10 नवंबर की शाम को दिल्ली में लाल किला के पास धमाका हुआ. ये धमाका एक कार में किया गया. इसमें कई लोग घायल हुए और 10 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में हुए इस धमाके से पूरा देश हिल गया. सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगे, लेकिन जांच एजेंसियों ने इस मामले से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही उनके जरिए इससे जुड़े नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ब्लास्ट के बाद लाल किला भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया. साथ ही दिल्ली बॉर्डर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. धमाके से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

08:28 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: सुरक्षा बल के जवान मौजूद

08:03 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: विस्फोट में जान गंवाने वाले अमर कटारिया के पिता ने क्या कहा?

लाल किला कार विस्फोट में जान गंवाने वाले अमर कटारिया के पिता जगदीश कटारिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि 'हमें अभी तक नहीं पता कि यह एक आतंकवादी हमला था या नहीं. उनकी भागीरथ पैलेस में एक दुकान थी और वे शाम 6:45 बजे के आसपास निकले थे, हो सकता है कि वे टैक्सी का इंतजार कर रहे हों.

07:49 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: घटनास्थल की ताजा तस्वीरें

दिल्ली में जहां पर ब्लास्ट हुआ, वहां पर आज सुबह ही ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था.

#watch | Delhi: Latest visuals this morning from the spot where a blast occurred in a Hyundai i20 car near the Red Fort at around 7 pm on 10th November. Eight people died in the blast. pic.twitter.com/Y5ldyAd2HS— ANI (@ANI) November 12, 2025
06:57 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: कनाडा के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने सोमवार शाम दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख जताया है.

06:55 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: LOC के पास कई लोगों को हिरासत में लिया

कार ब्लास्ट मामले में पूरे देश में पुलिस एक्टिव है. राजौरी पुलिस ने भी LOC के पास रहने वाले दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से कुछ पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कोई दिल्ली धमाके से कनेक्शन नहीं मिला है, लेकिन पूछताछ की जा रही है.

06:55 (IST) 12 Nov 2025
Delhi Car Blast LIVE: दिल्ली बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली बॉर्डर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही ब्लास्ट में हाई ग्रेड मिलिट्री एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल किए जाने का भी शक जताया जा रहा है.

First published on: Nov 12, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.