---विज्ञापन---

14 नवंबर से World Trade Fair, 55 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगा टिकट, देखें टाइमिंग और शेड्यूल

Delhi Trade Fair: 14 नवंबर से प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है। इसके लिए टिकट कब से और कहां से मिलेंगे, जानिए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 11, 2023 17:54
Share :
Delhi Trade Fair
Delhi Trade Fair

International Trade Fair Tickets Booking: दिल्ली में 14 नवंबर से प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है। फेयर 27 नवंबर तक चलेगा, लेकिन लोगों के लिए यह 19 नवंबर को खुलेगा। इस फेयर में 12 देशों के स्टॉल लगेंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के 3500 से ज्यादा स्टॉल भी लगेंगे। इस बार मेले की थीम वसुधैव कुटुंबकम रहेगी। वहीं मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों पर मिलेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीदे जा सकेंगे। ट्रेड फेयर की मेजबानी देश के वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (ITPO) करता है। ट्रेड फेयर का दायरा इस बार बढ़ाया गया है। इस बार करीब 1.03 लाख वर्गमीटर एरिया में फेयर लगाया जाएगा।

 

---विज्ञापन---

इन स्टेशनों पर मिलेंगे फेयर के टिकट

पिछली बार के मुकाबले इस बार घूमने के लिए लोगों को ज्यादा जगह मिलेगी। खाने-पीने की सुविधा भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान के गेट संख्या 1-4 और प्रगति मैदान मेट्रो के पास गेट नंबर-10 से लोगों को एंट्री मिलेगी। आम लोगों को गेट नंबर-1 से एंट्री मिलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने कहा कि ट्रेड फेयर के लिए टिकट बेचने के लिए स्पेशल काउंट बनाए गए हैं। जिन स्टेशनों पर टिकट मिलेगी, उनमें शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन आदि शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेंगी, जबकि यह स्टेशन प्रगति मैदान के सबसे नजदीक है।

 

इन स्टेशन पर मिलेंगे फेयर के टिकट

मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट INA, साकेत, सिकंदरपुर, सेक्टर-52 नोएडा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार ISBT, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर, ब्रिगेडियर होशियार सिंह पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह, कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, ITO, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार, जनक पुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज़ खास, बॉटनिकल गार्डन, द्वारका-ढांसा बस स्टैंड, ढांसा बस स्टैंड, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ,(नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिलेंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 11, 2023 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें