Bharat Jodo Yatra: सुरजेवाला का बड़ा आरोप, बोले- मोदी सरकार ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से लोगों को रोका

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाग लेने से लोगों को रोका है।

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेने से लोगों को रोका है। कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर ये आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जैसे ही भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंची, मोदी सरकार ने कर्फ्यू लगाकर लोगों को यात्रा में भाग लेने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि प्यार और करुणा की जीत होगी। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की नीतियों से परेशान लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

और पढ़िए –Viral Video: मेरठ में राष्ट्रगान पर युवक ने किया डांस, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

सुरजेवाला बोले- ये यात्रा देश को एकजुट कर रही है

सुरजेवाला ने कहा कि यह यात्रा एक जन आंदोलन है। यह कांग्रेस यात्रा नहीं है, यह यात्रा देश को एकजुट करने के लिए है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह यात्रा देश के लोगों को दिलों से जोड़ रही है।

और पढ़िए –इंदौर कोर्ट में जासूसी, वकील की ड्रेस में पकड़ी गई संदिग्ध महिला, PFI से जुड़ा है मामला

सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं? लोग अपनी सरकार क्यों नहीं बना पा रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना होगा। बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आज भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के पंथा चौक से शुरू हुई और सोनावर चौक पर रुकेगी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version