Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

चंडीगढ़ के मशहूर मॉल के खाने से छिपकली के बाद निकला कॉकरोच, रेस्तरां ने बताया प्याज का टुकड़ा

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के मशहूर मॉल के फूड कोर्ट में शुक्रवार को खाने में कथित तौर पर एक मरा हुआ कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है। ये मामला उसी मॉल के एक प्रसिद्ध भोजनालय से मंगवाए गए छोले-भटूरे की थाली में छिपकली मिलने की घटना के एक महीने बाद सामने आया है। शिकायतकर्ता, मौली […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Jul 30, 2022 11:32
Share :

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के मशहूर मॉल के फूड कोर्ट में शुक्रवार को खाने में कथित तौर पर एक मरा हुआ कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है। ये मामला उसी मॉल के एक प्रसिद्ध भोजनालय से मंगवाए गए छोले-भटूरे की थाली में छिपकली मिलने की घटना के एक महीने बाद सामने आया है।

शिकायतकर्ता, मौली कॉम्प्लेक्स के निवासी, अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने मॉल के फूड कोर्ट में एक चीनी फूड आउटलेट से फ्राइड राइस मंगवाए और उसमें एक कॉकरोच को देखकर चौंक गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसे रेस्तरां के कर्मचारियों को दिखाया, तो उन्होंने इसे प्याज का टुकड़ा बताया, जिससे उन्हें पुलिस को फोन करना पड़ा।

कुमार ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन उन्होंने कहा कि भोजन के नमूने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कुमार ने रेस्तरां और मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मॉल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमें हमारे परिसर के इस फूड कोर्ट में से जुड़ी खेदजनक घटना से अवगत कराया गया। यह प्रबंधित फूड कोर्ट में बहुत कम समय में दूसरी घटना है और यह हमारे लिए अस्वीकार्य है। हमारे संरक्षकों की स्वच्छता और सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम प्रशासन से फूड कोर्ट में पूरी तरह से खाद्य सुरक्षा ऑडिट करने और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

फूड कोर्ट मालिक ने मॉल प्रबंधन पर लगाया साजिश का आरोप

फूड कोर्ट मालिक ने हालांकि दावा किया कि यह मॉल प्रबंधन द्वारा व्यवस्थाएं खराब करने का कार्य था, जिसके साथ अप्रैल में किराए को लेकर उनका विवाद हुआ था।

फूड कोर्ट मालिक ने आरोप लगाया कि उक्त ग्राहक मॉल का कर्मचारी था और घटना होने से पहले उसे मॉल के कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत करते देखा गया था।

फूड कोर्ट मालिक के मुताबिक “नौ वर्षों में जब से हम फूड कोर्ट चला रहे हैं, हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी, पिछले दो महीनों में, दो घटनाएं सामने आई हैं। यह हमारे और मॉल के बीच फूड कोर्ट के लिए लीज को लेकर विवाद के बाद शुरू हुआ और मामला कोर्ट में भी चला गया। अदालत ने कहा है कि यथास्थिति बनाए रखी जाए, यही वजह है कि तोड़फोड़ के इन कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है।”

First published on: Jul 30, 2022 11:32 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version