News 24 Manthan 2023: छत्तीसगढ़ में ‘मंथन’ की शुरुआत, मोहन मरकाम बोले- इस बार 90 में से 90 सीटें जीतेंगे

News 24 Manthan 2023: न्यूज 24 के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'मंथन' के तहत 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिग्गज नेताओं का मंच सजेगा।

News 24 Manthan 2023: न्यूज 24 का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मंथन’ छत्तीसगढ़ से लाइव है। सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 90 में से 90 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमने 2 साल पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी।

उधर, मोहन मरकाम के दावे को लेकर राम विचार नेताम ने कहा कि ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। इन्हें सपने देखने भी चाहिए। नेताम ने एक के बाद एक कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि आधे जेल में हैं, आधे बेल पर हैं जबकि कुछ पैरोल पर हैं।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राजनीति, विकास और उम्मीदों पर तीखे सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का जवाब मंच पर मौजूद पक्ष और विपक्ष के नेता देंगे। आपको इस अनोखे आयोजन का गवाह बनाने के लिए न्यूज 24 तैयार है।

कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर दो बजे किया जाएगा। इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह रहेगी। 

1- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- (2.00 PM to 2.30 PM) – मानक गुप्ता
i) मोहन मरकाम (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस)
ii) राम विचार नेताम (पूर्व मंत्री, भाजपा)

- विज्ञापन -

2- यूथ पॉलिटिक्स – (2.30 PM to 3.00 PM) – विप्नेश
(A) प्रदेश अध्यक्ष, NSUI – नीरज पांडेय
(B) प्रदेश अध्यक्ष, BJYM – रवि भगत
(C) यंगेस्ट भाजपा सांसद/विधायक- सौरभ सिंह
(D) यंगेस्ट कांग्रेस सांसद/विधायक– विकास उपाध्याय

3- निवेश और उद्योगपति – (3 PM to 4:00 PM) संदीप चौधरी
(A) मोहम्मद अकबर (कैबिनेट मंत्री)
(B) अनिल नचरानी (स्टील सेक्टर)
(C) आनंद सिंहानिया (रियल स्टेट सेक्टर)
(D) अमर परवानी (Tentative)

4- मंत्री बनाम पूर्व मंत्री – (5 PM to 5.40 PM) मानक गुप्ता
(A) शिव डहरिया (नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री)
(B) अनिला भेड़िया (महिला एवं बाल विकास मंत्री)
(C) केदार कश्यप (पूर्व मंत्री)
(D) नारायण चंदेल (नेता प्रतिपक्ष)

5- किसान और खेती – (7.00 PM to 7.45 PM) – संदीप चौधरी
(a) रवींद्र चौबे (कृषि मंत्री)
(b) बृजमोहन अग्रवाल (पूर्व कृषि मंत्री)
(c) गिरधर पटेल (प्रवक्ता भाकियू)
(d) चावल निर्यातक

6- पूर्व मुख्यमंत्री से बातचीत – (रात 8 बजे से 8.40 बजे तक)- मानक गुप्ता
– डॉ. रमन सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री)

7- मुख्यमंत्री से बातचीत – (रात 9 बजे से 9.45 बजे तक) – संदीप चौधरी
– भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री)

छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव ‘मंथन’ में आगामी विधानसभा चुनाव और पार्टियों की चुनावी रणनीति का खुलासा होता नजर आएगा। ‘मंथन’ दोपहर 2 बजे से लगातार सिर्फ न्यूज 24 और न्यूज 24 एमपी-सीजी पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

मानक गुप्ता के साथ बातचीत में रमन सिंह देंगे जवाब 

क्या छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का सत्ता में वापसी के लिए वनवास खत्म होगा? जनता बीजेपी पर क्यों भरोसा जताए…मंगलवार रात 8 बजे मानक गुप्ता के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह इन्हीं सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।

संदीप चौधरी के साथ CM भूपेश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू  

छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल के सामने इस चुनाव में क्या चुनौतियां होंगी। क्या वे 2023 की रेस जीत पाएंगे, भूपेश बघेल सरकार 2.0 कैसे लेकर आएंगे?

रात 9 बजे संदीप चौधरी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम चुनावी रणनीति का खुलासा करे नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि 2023 में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ है। प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version