TrendingHanuman JayantiMP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

जगदलपुर में अपराधियों की खैर नहीं, जानिए क्या है पुलिस की नई योजना

बस्तर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में फिर से बढ़ती चोरी, हत्या और मारपीट के मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अब अपराधियों को रोकने विशेष दस्ता तैयार करने की योजना बनाई है। पुलिस की यह निगरानी टीम प्रशिक्षित होने के साथ ही इलाके के उन ठिकानों पर नजर रखेगी जहां […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 17, 2022 18:07
Share :

बस्तर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में फिर से बढ़ती चोरी, हत्या और मारपीट के मामले को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अब अपराधियों को रोकने विशेष दस्ता तैयार करने की योजना बनाई है। पुलिस की यह निगरानी टीम प्रशिक्षित होने के साथ ही इलाके के उन ठिकानों पर नजर रखेगी जहां अपराध घटित होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। नशा-कारोबारियों और आदतन अपराधियों पर नजर रखने के लिए भी पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

जगदलपुर के मेठगुढ़ा रेलवे कॉलोनी राजेंद्र नगर वार्ड सहित आधा दर्जन ऐसे क्षेत्र हैं जहां लगातार वारदातें हो रही हैं। रेलवे कॉलोनी और मेठगुड़ा से लगे क्षेत्रों में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं नशे का कारोबार शहर के बीचों बीच जमकर फल फूल रहा है जिसकी गिरफ्त में बड़ी संख्या में नाबालिक हैं जो अपराधों को और मारपीट की घटनाओं को आए दिन अंजाम दे रहे हैं।

ऐसे में इन पर नकेल कसने के लिए नए साल से पुलिस का विशेष दस्ता काम करेगा। पुलिस ने अपने पुराने रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने की योजना बनाई है।

चौबीसों घंटे पुलिस के दस्ते इन इलाकों में तैनात रहेंगे नए साल में अपराधों के आंकड़े कम करने के साथ ही अपराधियों पर स्थाई अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने यह रणनीति तैयार की है पुरानी f.i.r. और पुराने मामलों में भी अपराधियों को पकड़ने विशेष दल तैयार किया गया है।

बीते सप्ताह भर में ही 100 ऐसे पुराने वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। बीते डेढ़ माह में बस्तर जिले के अलग-अलग थानों में 470 अपराधिक मामलों के निराकरण कर चालान पेश करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है।

First published on: Dec 17, 2022 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version