Biranpur Incident CBI Investigation: छत्तीसगढ़ में घोटाले की जांच की मांग कर रहे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर एक बार फिर सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय चंद्राकर ने बीरनपुर घटना पर CBI जांच की मांग को लेकर कहा कि इसमे राजनीतिक बदले की भावना जैसी कोई बात नहीं है। यह छत्तीसगढ़ की जनता का पैसा है इसके बारे उन्हें जानने का पूरा अधिकार है।मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ईडी ने बताया है कि एक साल के भीतर 2,100 करोड़ रुपए का घोटाला होने की आशंका है। इस प्रवित्ति पर रोक लगाने की जरूरत है। पहले ED को सहयोग नहीं किया गया यह स्थापित तथ्य है। इसे पटरी पर लाकर सहयोग करके दूध का दूध और पानी का पानी करने की जरूरत है। वैसे भी ये सारा पैसा छत्तीसगढ़ की जनता का और इस बारे उन्हें जानने का पूरा अधिकार है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं किरण सिंह देव? जिन्हें बीजेपी ने बनाया छत्तीसगढ़ का प्रदेशाध्यक्ष
पिछली सरकार पर चंद्राकर का वार
अजय चंद्राकर ने राज्य की पिछली सरकार को कट्टर भ्रष्टाचारी कहने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार को कट्टर भ्रष्टाचारी इसलिए कहा क्योंकि जिस योजना में लाभ नहीं दिखता था उसे सरकार संचालित नहीं करती थी, जिस योजना में अवसर दिखता था उसकी वसूली करने के लिए कांग्रेस के लोग बैंड बजाते निकल पड़ते थे। इसकी जांच होनी चाहिए।
CBI जांच की मांग
वहीं, पूर्व मंत्री ने झीरम घटना को लेकर CBI जांच की मांग पर बात करते हुए कहा कि झीरम घटना में सीबीआई जांच होनी चाहिए, सीन रिक्रिएट करने चाहिए। इस घटना के दो प्रत्यक्षदर्शी कवासी लखमा और मलकीत सिंह गेंदु अभी जिंदा है। भूपेश बघेल के कौन से पॉकेट में सबूत हैं, ये सीन रीक्रिएट करने पर सामने आएंगे। इस बार एक पीड़ित भी सदन में विधायक चुनकर गया है। अगर सदन एक पीड़ित पिता को न्याय नहीं दिल पाता है तो ये बहुत दुख की होगी।