---विज्ञापन---

प्रदेश
live

Chainpur Election Result 2025 Live: बसपा फिर मारेगी बाजी या NDA का दिखेगा दम? आज होगा फैसला

Chainpur Election Result 2025 Live: बिहार चुनाव 2025 में आज चैनपुर विधानसभा सीट के नतीजे आने वाले हैं. इस बार के Bihar Chunav Natije 2025 पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. BSP के धीरज कुमार सिंह और JDU के मो. जमा खान के बीच इस बार कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा. चैनपुर विधानसभा सीट के Bihar Assembly Election Result 2025 आज आने वाला है.

Author Written By: Nikhil Author Published By : Nikhil Updated: Nov 14, 2025 08:18
Chainpur Assembly Constituency
Chainpur Assembly Constituency

Chainpur Election Result 2025: बिहार के कैमूर जिले में स्थित चैनपुर विधानसभा सीट की स्थापना साल 1951 में हुई थी. चैनपुर की इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी का खासा दबदबा देखने को मिलता है और मौजूदा विधायक भी उसी पार्टी के हैं. विधानसभा चुनावों में 243 सीटों पर शाम 6 बजे तक नतीजे सामने आ जाएंगे. इसके बाद खुलासा हो जाएगा कि जनता ने किस उम्मीदवार के लिए वोटों की बारिश की है. इस बार का चुनाव 2 चरणों में हो रहा है और इस सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. साल 2020 में आखिरी बार जब सीट पर विधानसभा के चुनाव हुए थे तो बसपा से लड़ते हुए मोहम्मद जमा खान ने बाजी मारी थी.

चैनपुर Election Key Candidate 2025

चैनपुर विधानसभा सीट पर पिछले 4 विधानसभा चुनावों में बसपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिली है. साल 2020 में तो बसपा प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान ने 24,294 वोटों से जीत हासिल की थी. इससे पहले लगातार 3 बार बीजेपी प्रत्याशी बृज किशोर बिंद ने जीत हासिल की थी. इस बार मोहम्मद जमा खान जेडीयू की तरफ से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं बसपा ने इस बार धीरज कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. आरजेडी की तरफ से बृज किशोर बिंद ने चुनाव लड़ रहे हैं. 

---विज्ञापन---

Bhabua Election Result 2020

उम्मीदवार का नामपार्टीवोटवोट %जीत अंतर %
मो. ज़मा खानबसपा (BSP)95,24546.2%11.8%
बृज किशोर बिंदभाजपा (BJP)70,951
नीराज पांडेयनिर्दलीय (IND)13,119

Bhabua Election Result 2015

उम्मीदवार का नामपार्टीवोटवोट %जीत अंतर %
बृज किशोर बिंदभाजपा (BJP)58,91333.2%0.4%
मोहम्मद ज़मा खानबसपा (BSP)58,242
महाबली सिंहजदयू (JD(U))30,287

चैनपुर में कैसे हैं जातीय समीकरण?

चैनपुर की सीट पर जातीय समीकरण काफी महत्व रखते हैं. साल 2020 में यहां 21 फीसदी अनुसूचित जाति, 9.7 फीसदी मुस्लिम तो वहीं 9.38 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति थी. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर 3,18,231 पंजीकृत मतदाता थे. इस सीट पर जेडीयू ने अभी तक एक बार भी जीत हासिल नहीं की है. साथ ही चैनपुर की जनता किसी भी पार्टी के साथ ज्यादा समय तक नजर नहीं आती है बल्कि नेताओं की लोकप्रियता चुनाव में अहम भूमिका निभाती है.

---विज्ञापन---
06:48 (IST) 14 Nov 2025
Chainpur Election Result 2025 Live: 8:45 बजे आ जाएगा पहला रुझान

Chainpur Election Result 2025 Live : सुबह 8 बजे से काउंट‍िंग शुरू हो रही है और पहला रुझान 8:45 बजे आएगा.

First published on: Nov 14, 2025 06:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.