---विज्ञापन---

बिहार

9 बार के विधायक, BJP के ‘अटूट विजेता’… बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष का पद संभालने के बाद क्या बोले प्रेम कुमार

कौन हैं डॉ. प्रेम कुमार? जो बने बिहार की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष, निर्विरोध सेलेक्ट होकर संभाला पद

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Dec 2, 2025 13:41
Prem kumar
प्रेम कुमार का राजनीतिक करियर 35 साल पुराना है.

Bihar Assembly Speaker: बिहार की 18वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र का आज दूसरा दिन है और आज विधानसभा को नए अध्यक्ष भी मिल गए. जी हां, विधायक डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाया गया है और वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलाने के बाद कुर्सी पर बिठाया और बधाई भी दी.

वहीं पद संभालने के बाद प्रेम कुमार ने पार्टी और सहयोगी दलों का आभार जताया. साथ ही कहा कि सदन को निष्पक्षता से चलाने की शपथ ली है और इसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगा. लोकतंत्र में विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. एक बार शपथ ग्रहण की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हो जाएं, उसके बाद सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से जारी रहेगी.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि पूरे सदन की तरफ से आपका अभिनंदन करता हूं. सभी दलों के नेता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने निर्विरोध इनका निर्वाचन किया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भी बधाई देता हूं. प्रेम कुमार शुरू से मंत्री के रूप में काम करते रहे हैं और उनका लंबा अनुभव है. सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे सदन के संचालन में अध्यक्ष का सहयोग करें. अध्यक्ष महोदय को बधाई और शुभकामना देता हूं और पूरे सदन से खड़ा होकर इन्हें प्रणाम करने का आग्रह करता हूं.

---विज्ञापन---

35 साल से राजनीति में हैं MLA प्रेम कुमार

बता दें कि डॉ. प्रेम कुमार BJP के वरिष्ठ नेता हैं और बिहार के 9 बार के विधायक हैं. वे पिछले 35 साल से राजनीति में हैं. प्रेम कुमार इस बार बिहार की गया टाउन सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. मगध यूनिवर्सिटी से MA हिस्ट्री, LLB और PhD साल 2015 में विपक्ष के नेता भी बने थे. साल 1990 में वे पहली बार गया टाउन से विधायक बने थे. 1995 से 2010 के बीच हुए 4 विधानसभा चुनाव उन्होंने जीते. वहीं लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष के पद पर BJP विधायक की नियुक्ति पार्टी को और मजबूत करती हैं और पार्टी की बिहार में बढ़ती ताकत दिखाती है.

First published on: Dec 02, 2025 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.