Bihar Assembly Speaker: बिहार की 18वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र का आज दूसरा दिन है और आज विधानसभा को नए अध्यक्ष भी मिल गए. जी हां, विधायक डॉ. प्रेम कुमार को विधानसभा का नया अध्यक्ष बनाया गया है और वे सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलाने के बाद कुर्सी पर बिठाया और बधाई भी दी.
वहीं पद संभालने के बाद प्रेम कुमार ने पार्टी और सहयोगी दलों का आभार जताया. साथ ही कहा कि सदन को निष्पक्षता से चलाने की शपथ ली है और इसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगा. लोकतंत्र में विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. एक बार शपथ ग्रहण की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हो जाएं, उसके बाद सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से जारी रहेगी.
आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन #PremKumar को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया, मुख्यमंत्री #NitishKumar और नेता प्रतिपक्ष #TejashwiYadav ने मिल कर उन्हें आसन तक पहुंचाया…#Bihar pic.twitter.com/ORwY5CuZTP
— Garima Bharti (@GarimaBharti19) December 2, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि पूरे सदन की तरफ से आपका अभिनंदन करता हूं. सभी दलों के नेता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने निर्विरोध इनका निर्वाचन किया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भी बधाई देता हूं. प्रेम कुमार शुरू से मंत्री के रूप में काम करते रहे हैं और उनका लंबा अनुभव है. सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे सदन के संचालन में अध्यक्ष का सहयोग करें. अध्यक्ष महोदय को बधाई और शुभकामना देता हूं और पूरे सदन से खड़ा होकर इन्हें प्रणाम करने का आग्रह करता हूं.
Patna, Bihar: On the Assembly Speaker election, BJP MLA Prem Kumar says, "….In a democracy, the Assembly is the temple of democracy. Most of the procedures have already been completed, and many members are already present. Once the necessary formalities are over, the election… pic.twitter.com/KHIneekxA2
— IANS (@ians_india) December 2, 2025
35 साल से राजनीति में हैं MLA प्रेम कुमार
बता दें कि डॉ. प्रेम कुमार BJP के वरिष्ठ नेता हैं और बिहार के 9 बार के विधायक हैं. वे पिछले 35 साल से राजनीति में हैं. प्रेम कुमार इस बार बिहार की गया टाउन सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. मगध यूनिवर्सिटी से MA हिस्ट्री, LLB और PhD साल 2015 में विपक्ष के नेता भी बने थे. साल 1990 में वे पहली बार गया टाउन से विधायक बने थे. 1995 से 2010 के बीच हुए 4 विधानसभा चुनाव उन्होंने जीते. वहीं लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष के पद पर BJP विधायक की नियुक्ति पार्टी को और मजबूत करती हैं और पार्टी की बिहार में बढ़ती ताकत दिखाती है.










