उजियारपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर आलोक कुमार मेहता की अंकित कुमार मिश्रा (Aam Aadmi Party) से टक्कर है.
Ujiarpur Election Result Live Update 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी हैं. बिहार की उजियारपुर सीट बेहद अहम है. इस सीट पर 2020 में आरजेडी से आलोक कुमार मेहता को जीत मिली थी. आलोक कुमार मेहता इस साल भी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि इस साल इस सीट पर किसे जीत मिलेगी और उजियारपुर सीट का ताज किसके सिर सजेगा? उजियारपुर सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी और आज इसके नतीजे आने वाले हैं.
कौन-कौन मैदान में?
इस साल यानी 2025 में उजियारपुर सीट पर एक हीं बल्कि चार-चार कुशवाहा समाज के लोग हैं. सीट पर जितने भी उम्मीदवार हैं सभी में कांटे की टक्कर है. देखने वाली बात ये भी होगी कि क्या आलोक कुमार मेहता (RJD) फिर से अपनी सत्ता बना पाते हैं या नहीं? उजियारपुर सीट पर आलोक कुमार मेहता के अलावा अंकित कुमार मिश्रा (Aam Aadmi Party) से मैदान में हैं.
2020 में RJD को मिली थी जीत
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| आलोक कुमार मेहता | RJD | 90,601 |
| शील कुमार | BJP | 67,333 |
इसके अलावा बुलबुल कुमार साहनी (Bahujan Samaj Party) और दुर्गा प्रसाद सिंह (जन सुराज पार्टी) से चुनावी मैदान में हैं. अब देखने वाली बात होगी कि उजियारपुर सीट का सिक्का किसके पास जाता है? इसके अलावा अगर साल 2020 के चुनावों पर गौर करें तो 2020 में उजियारपुर सीट पर आलोक कुमार मेहता (RJD) ने जीत हासिल की थी. आलोक कुमार मेहता को 90,601 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- महेश्वर हजारी या रंजीत कुमार राम, कल्याणपुर सीट से किसकी होगी जीत?
2020-2015 के नतीजे
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | वोट |
| आलोक कुमार मेहता | RJD | 85,466 |
| कुमार अनंत | BLSP | 38,006 |
इसके अलावा 2020 में दूसरे नंबर पर शील कुमार (BJP) से रहे थे, जिन्हें 67,333 वोट मिले थे. वहीं, अगर साल 2015 की बात करें तो उस साल भी आलोक कुमार मेहता (RJD) ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. आलोक कुमार मेहता को 85,466 वोट मिले थे, जबकि कुमार अनंत (BLSP) को 38,006 वोट मिले थे.
अन्य उम्मीदवार
इसके अलावा अगर साल 2025 के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो इस सीट से प्रशांत कुमार पंकज (Rashtriya Lok Morcha), सुनीता कुमारी (Janshakti Vikas Party (Democratic) और अन्य मैदान में हैं. देखने वाली बात होगी कि इस सीट पर क्या RJD फिर से अपनी सत्ता बना पाएगी या नहीं?
ये भी पढ़ें- राघोपुर में तेजस्वी यादव की जनसुराज और BJP से टक्कर, त्रिकोणीय संघर्ष में कौन मारेगा बाजी?










