---विज्ञापन---

बिहार
live

Triveniganj Election Result 2025 LIVE: त्रिवेणीगंज में जीती प्रत्याशी को JDU ने बदला, RJD ने ‘हारे’ को उतारा, मतगणना शुरू

Triveniganj (SC) Election Result 2025 : त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा सीट के चुनाव (Bihar Chunav Natije 2025) परिणाम आज आएंगे और इस सीट से RJD के संतोष कुमार और JDU की सोनम रानी के बीच मुकाबला है. त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 14, 2025 09:19
Triveniganj (SC) Vidhan Sabha

Triveniganj Election Result 2025 LIVE : बिहार की त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से एक त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा का सीट क्रमांक 44 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला RJD के संतोष कुमार और JDU की सोनम रानी के बीच है. पिछली बार इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) की जीत हुई थी. जनता दल (यूनाइटेड) ने 2009 के उपचुनाव के बाद से लगातार 5 बार इस सीट से चुनाव जीता है.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान

---विज्ञापन---

त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा सीट से उम्मीदवार

बता दें कि त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा सीट से राजद ने फिर से संतोष कुमार पर भरोसा जताया है. संतोष कुमार को 2020 के चुनाव में कम वोटों के अंतर से हार मिली थी. जनता दल (यूनाइटेड) ने सोनम रानी को टिकट दिया है, जो पार्टी का युवा चेहरा है और इनका फोकस बेरोजगारी और विकास पर रहता है. संतोष कुमार जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) से सोनम रानी को दूसरे संभावित विजेता उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है.

त्रिवेणीगंज (एससी) सीट के 2020 के चुनावी आंकड़े

बता दें कि त्रिवेणीगंज (एससी) विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) विजेता रहीं. वीना भारती को 79,458 वोट मिले थे और उन्होंने जनता दल (राजद) के उम्मीदवार संतोष कुमार को 3,031 वोटों के अंतर से हराया था. संतोष कुमार को उस चुनाव में 76,427 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार रेणु लता भारती रहीं थीं, जिन्हें 5,194 वोट ही मिल पाए थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
वीना भारतीजनता दल (यूनाइटेड)79,458
संतोष कुमारजनता दल (राजद)76,427

त्रिवेणीगंज (एससी) सीट के 2015 के चुनावी आंकड़े

साल 2015 के चुनाव में भी जनता दल (यूनाइटेड) ही जीती थी और वीना भारती विधायक बनीं थी. उनके मुकाबले में लोक जनशक्ति पार्टी ने अनंत कुमार भारती को उतारा था, जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। वीना भारती 2015 चुनाव से लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी है, इस बार भी मुकाबला जनता दल (यूनाइटेड) की उम्मीदवार सोनम रानी और जनता दल (राजद) के उम्मीदवार संतोष कुमार के बीच है.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
वीना भारतीजनता दल (यूनाइटेड)89869
अनंत कुमार भारतीलोक जनशक्ति पार्टी37469

त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट का इतिहास

अब तक त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 17 चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2009 का उपचुनाव भी शामिल है. जदयू (JD-U) ने पांच बार जीत दर्ज की है और 2009 उपचुनाव से लगातार जीत रही है. कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल की. संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने 1967 से 1972 तक लगातार तीन बार सफलता पाई. जनता पार्टी, लोकदल, जनता दल, राजद और लोजपा ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. इस क्षेत्र के सबसे बड़े नेता अनूप लाल यादव रहे हैं, जिन्होंने सात बार यहां से जीत हासिल की.

First published on: Oct 26, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.