---विज्ञापन---

बिहार
live

Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज सीट पर JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल ने लहराया जीत का परचम, AIMIM के गुलाम हसनैन को हराया

Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज सीट पर JD(U)-RJD और AIMIM के बीच कड़ा मुकाबल रहा. ऐसे में अब इस सीट की किस्मत का फैसला हो गया है. जदयू के गोपाल कुमार अग्रवाल ने जीत का परचम लहरा दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 17:34
Thakurganj Election Result 2025
Thakurganj Election Result 2025

Thakurganj Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 नवंबर का दिन ऐतिहासिक रहा. राज्य की 243 सीटों पर फैसला आ चुका है और एनडीए को चौथी बार जीत मिली है. बिहार की अहम सीटों में से किशनगंज जिले की ठाकुरगंज विधानसभा सीट की किस्मत का फैसला हो गया है. इस सीट पर JD(U) ने जीत दर्ज की है. JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल ने 85243 वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला AIMIM के गुलाम हसनैन के साथ रहा. इनके बीच हार जीत का 8822 वोटों का फासला रहा. AIMIM के गुलाम हसनैन को 76421 वोट मिले हैं.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

साल 2020 में यह सीट राजद के खाते में थी. इस पर सऊद आलम ने जीत दर्ज की थी. 2015 में नौशाद आलम ने जदयू को इस सीट से जीत दर्ज कराई थी. आपको बता दें कि गोपाल 2005 में ठाकुरगंज सीट से सपा के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के आंकड़े

प्रत्याशीपार्टीवोट
गोपाल कुमार अग्रवालJD(U)85243 वोट
गुलाम हसनैनAIMIM76421 वोट

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

ठाकुरगंज विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

साल 2020 में RJD उम्मीदवार सऊद आलम को 79,909 वोट मिले थे. वहीं, चुनीव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवार को 56,022 वोट मिले थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
सऊद आलमRJD79,909
गोपाल कुमार अग्रवालनिर्दलीय56,022
नौशाद आलमJDU22,082

ठाकुरगंज विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

साल 2015 में JDU से उम्मीदवार नौशाद आलम को 74,239 वोट मिले थे. वहीं, LJP से उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवाल को 66,152 वोट मिले थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
नौशाद आलमJDU74,239
गोपाल कुमार अग्रवालLJP66,152
फैयाज आलमSP12,136

15:25 (IST) 14 Nov 2025
Thakurganj Election Result 2025 LIVE: 3499 वोटों से आगे AIMIM के गुलाम हसनैन

ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर AIMIM के गुलाम हसनैन आगे चल रहे हैं. वह 3499 वोटों से आगे चल रहे हैं. JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल पहले इस सीट पर आगे चल रहे थे. लेकिन अब पीछे हो गए हैं.

12:54 (IST) 14 Nov 2025
Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज सीट पर AIMIM गुलाम हसनैन आगे

बिहार की ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल आगे चल रहे थे और दूसरे नंबर पर RJD के सऊद आलम थे. लेकिन, अब इस सीट पर AIMIM गुलाम हसनैन ने बढ़त बना ली है और वह लीड कर रहे हैं. वहीं गोपाल कुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं और सऊद आलम तीसरे पर हैं.

10:32 (IST) 14 Nov 2025
Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज सीट JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल आगे

बिहार की ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल आगे चल रहे हैं. वहीं, RJD के सऊद आलम पीछे चल रहे हैं.

08:58 (IST) 14 Nov 2025
Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज सीट पर RJD के सऊद आलम और JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल के बीच मुकाबला

ठाकुरगंज सीट पर JD(U)-RJD के बीच कड़ा मुकाबल है. आज बिहार चुनाव के नतीजों का दिन है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर RJD के सऊद आलम और JD(U) के गोपाल कुमार अग्रवाल के बीच मुकाबला, है.

08:58 (IST) 14 Nov 2025
Thakurganj Election Result 2025 LIVE: ठाकुरगंज विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

साल 2020 में RJD उम्मीदवार सऊद आलम को 79,909 वोट मिले थे. वहीं, चुनीव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवार को 56,022 वोट मिले थे.

First published on: Nov 14, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.