BJP on Tejashwi Yadav Indian Team Pakistan Visit: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं? यह सवाल पिछले कई दिनों से चर्चा में है। ज्यादातर लोगों ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर आपत्ती जताई है। भारत सरकार ने भी दो टूक शब्दों में टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। इसी मुद्दे को ढाल बनाकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
तेजस्वी का बयान
टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि खेलकूद में राजनीति करना ठीक नहीं है। हम यही चाहते हैं कि हमारे देश में अन्य देशों के लोग खेलने आएं। कोई कहीं भी खेलने जाए, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम लोग सभी के साथ खेलते हैं। हमारी टीम ओलंपिक में हिस्सा लेती है। वहां युद्ध नहीं खेल होता है। जहां तक बात टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की है, तो उन्हें जरूर जाना चाहिए। क्या पहले भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई है। पहले भी वो लोग जाते रहें हैं, हम लोग भी जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने पाकिस्तान जाएं, तो अच्छी बात है, लेकिन भारतीय टीम क्रिकेट खेलने जाए तो नहीं?
#WATCH | On reports that the Indian cricket team will not travel to Pakistan for the Champions Trophy, RJD leader Tejashwi Yadav says, “Involving politics into sports is not a good thing. We should go, other teams should travel to India… Doesn’t everyone participate in the… pic.twitter.com/0KxTB8XlfE
— ANI (@ANI) November 28, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में फिर होगा नाटक! पूर्व सीएम येदियुरप्पा की बढ़ेगी मुश्किल, कैबिनेट ने उठाया बड़ा कदम
बीजेपी ने दिया जवाब
वहीं अब तेजस्वी के बयान पर न सिर्फ खेल जगत बल्कि राजनीति में भी जवाब-सवाल का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार के बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने तेजस्वी पर पलटवार किया है। पवन जायसवाल ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका फैसला तेजस्वी यादव नहीं करेंगे। ये टीम को तय करने दें कि वो कहां खेलना चाहते हैं।
टीम इंडिया ने सुनाया फैसला
बता दें कि भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से भारतीय टीम के क्रिकेटरों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था। टीम इंडिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। खबरों की मानें तो ICC अब हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर सकता है, जिसमें भारत के मैच दूसरे देश में करवाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार ने बनाया सर्दी में सड़क हादसे रोकने का प्लान; विभाग चीफ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश