---विज्ञापन---

बिहार
live

Tarapur Chunav Result 2025 LIVE: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 8 हजार वोटों से आगे, जानें ताजा अपडेट

Tarapur Assembly seat Election Result 2025: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक तारापुर विधानसभा सीट पर चुनाव के पहले चरण यानी 6 नवंबर को वोट डाले गए हैं. तारापुर विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या फिर से जेडीयू इस सीट को अपने खाते में करने में सफल हो जाएगी.

Author Written By: praveen vikram Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 12:13
Tarapur Assembly seat, chunav result, bihar chunav result, Tarapur Assembly seat, bihar chunav result 2025, Tarapur Assembly seat eletion result, Tarapur Assembly seat latest chunav news, Tarapur Assembly seat chunav news, Samrat Chaudhary vs Arun Kumar Sao, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Tarapur Assembly seat बिहार चुनाव, Samrat Chaudhary बिहार चुनाव
TARAPUR

Tarapur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार के मुंगेर जिले की चर्चित तारापुर विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 8 राउंड होने के बाद करीब 8 हजार वोट से आगे चल रहे है. उनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ. संतोष सिंह से हो रहा है. यदि सम्राट इस सीट पर कब्जा जमाते है तो वह फिर से डिप्टी सीएम की दावेदारी पेश करेंगे. सम्राट चौधरी की गिनती भाजपा के चर्चित चेहरों में होती है.

एनडीए ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दिया टिकट

तारापुर सीट से इस बार एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मैदान में उतारा गया है. वहीं उनकी सीधा मुकाबला महागठबंधन के अरुण कुमार साव से बताया जा रहा है. अरुण कुमार को लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने टिकट दिया है. अरुण वैश्य जाति से आते हैं और 2021 के उपचुनाव में उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार को कड़ी टक्कर दी थी. इसके अलावा तारापुर सीट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का गृहनगर भी हैं. उनकी मां पार्वती देवी भी इस सीट से 3 साल तक विधायक रह चुकी हैं.

---विज्ञापन---

तारापुर विधान सभा सीट का इतिहास

तारापुर विधानसभा के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर अब तक 19 बार चुनाव हो चुके हैं. जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. तारापुर सीट से कांग्रेस पार्टी ने 5 बार जीत दर्ज की, लालू यादव की पार्टी राजद ने इस सीट पर 3 बार जीत दर्ज की और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 4 बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा संयुक्त समाजवादी पार्टी, शोषित दल, जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार सभी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने आखिरी बार 1972 और 1990 में जीत हासिल की थी.

2020 के चुनाव नतीजे

बिहार की तारापुर विधान सभा सीट पर साल 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में जडीयू पार्टी के उम्मीदवार मेवा लाल चौधरी ने 64,468 पाकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार दिव्या प्रकाश को हराया था. इस चुनाव में दिव्य प्रकाश को 57,243 वोट मिले थे. इसके बाद इस सीट पर एलजेपी की उम्मीदवार मीना देवी ने 11264 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही थी.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मेवा लाल चौधरीजडीयू पार्टी64,468
दिव्य प्रकाशएलजेपी57,243

2015 के चुनाव नतीजे

बिहार की तारापुर विधान सभा सीट पर साल 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार एमएल चौधरी ने 66411 वोट पाकर एचएएम के उम्मीदवार शकुनि चौधरी को हराया था. इस चुनाव में एचएएम के उम्मीदवार शकुनि चौधरी को 54,464 वोट मिले थे. 2015 के विधान सभा चुनाव में 5565 वोट के साथ तीसरे स्थान पर नोटा रहा था.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मेवा लाल चौधरीजडीयू पार्टी66411
शकुनि चौधरीएचएएम54,464

12:15 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025: भाजपा को मिल रही बढ़त

Deputy CM सम्राट चौधरी 8 राउंड होने के बाद करीब 8 हजार वोट से आगे

11:43 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025: Latest Update on Deputy CM Samrat Chaudhary

Deputy CM सम्राट चौधरी 6 राउंड होने के बाद करीब 5 हजार वोट से आगे

11:09 (IST) 14 Nov 2025
Bihar Chunav 2025: 2 राउंड में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दबदबा

तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए है. वह करीब 3 हजार वोटों से आगे है.

First published on: Nov 14, 2025 10:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.