Deputy CM सम्राट चौधरी 8 राउंड होने के बाद करीब 8 हजार वोट से आगे
Tarapur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार के मुंगेर जिले की चर्चित तारापुर विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 8 राउंड होने के बाद करीब 8 हजार वोट से आगे चल रहे है. उनका मुकाबला आरजेडी के अरुण शाह और जन सुराज के डॉ. संतोष सिंह से हो रहा है. यदि सम्राट इस सीट पर कब्जा जमाते है तो वह फिर से डिप्टी सीएम की दावेदारी पेश करेंगे. सम्राट चौधरी की गिनती भाजपा के चर्चित चेहरों में होती है.
एनडीए ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दिया टिकट
तारापुर सीट से इस बार एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मैदान में उतारा गया है. वहीं उनकी सीधा मुकाबला महागठबंधन के अरुण कुमार साव से बताया जा रहा है. अरुण कुमार को लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने टिकट दिया है. अरुण वैश्य जाति से आते हैं और 2021 के उपचुनाव में उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार को कड़ी टक्कर दी थी. इसके अलावा तारापुर सीट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का गृहनगर भी हैं. उनकी मां पार्वती देवी भी इस सीट से 3 साल तक विधायक रह चुकी हैं.
तारापुर विधान सभा सीट का इतिहास
तारापुर विधानसभा के इतिहास की बात करें तो इस सीट पर अब तक 19 बार चुनाव हो चुके हैं. जिनमें दो उपचुनाव भी शामिल हैं. तारापुर सीट से कांग्रेस पार्टी ने 5 बार जीत दर्ज की, लालू यादव की पार्टी राजद ने इस सीट पर 3 बार जीत दर्ज की और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 4 बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा संयुक्त समाजवादी पार्टी, शोषित दल, जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार सभी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने आखिरी बार 1972 और 1990 में जीत हासिल की थी.
2020 के चुनाव नतीजे
बिहार की तारापुर विधान सभा सीट पर साल 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में जडीयू पार्टी के उम्मीदवार मेवा लाल चौधरी ने 64,468 पाकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार दिव्या प्रकाश को हराया था. इस चुनाव में दिव्य प्रकाश को 57,243 वोट मिले थे. इसके बाद इस सीट पर एलजेपी की उम्मीदवार मीना देवी ने 11264 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रही थी.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| मेवा लाल चौधरी | जडीयू पार्टी | 64,468 |
| दिव्य प्रकाश | एलजेपी | 57,243 |
2015 के चुनाव नतीजे
बिहार की तारापुर विधान सभा सीट पर साल 2015 में जेडीयू के उम्मीदवार एमएल चौधरी ने 66411 वोट पाकर एचएएम के उम्मीदवार शकुनि चौधरी को हराया था. इस चुनाव में एचएएम के उम्मीदवार शकुनि चौधरी को 54,464 वोट मिले थे. 2015 के विधान सभा चुनाव में 5565 वोट के साथ तीसरे स्थान पर नोटा रहा था.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| मेवा लाल चौधरी | जडीयू पार्टी | 66411 |
| शकुनि चौधरी | एचएएम | 54,464 |
Deputy CM सम्राट चौधरी 6 राउंड होने के बाद करीब 5 हजार वोट से आगे
तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लगातार बढ़त बनाए हुए है. वह करीब 3 हजार वोटों से आगे है.










