---विज्ञापन---

बिहार
live

Taraiya Election Result 2025 LIVE: तरैया सीट पर किसका होगा कब्जा? वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में आपके सामने आएगा विजेता

Taraiya Vidhan Sabha Seat Election Result 2025: बिहार की तरैया विधानसभा सीट से अगले विधायक का फैसला अब कुछ ही समय में सामने आने वाला है. बिहार की सभी सीटों पर आज यानी 14 नवंबर को मतगणना जारी है और जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार किस उम्मीदवार के सिर जीत का ताज सजेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 14, 2025 09:13

Taraiya Election Result 2025 LIVE: बिहार का चुनावी महासंग्राम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिन लोगों को नतीजों का इंतजार था, उनके लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि कुछ ही देर में पूरे प्रदेश के परिणाम सामने होंगे. तरैया विधानसभा सीट इस बार भी सुर्खियों में है. यहां दूसरे चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था. इस सीट से तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं RJD से शैलेंद्र प्रताप, AAP से अमित कुमार सिंह, और BJP से जनक सिंह. वोटों की गिनती जारी है और जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि तरैया की जनता ने इस बार किस पर भरोसा जताया है.

2015 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
मुद्रिका प्रसाद रॉयRJD69,012
जनक सिंहBJP48,572

साल 2015 में तरैया विधानसभा सीट से मुद्रिका प्रसाद राय (राष्ट्रीय जनता दल RJD) ने जीत हासिल की थी आपको बता दें उनको करीब 69,012 वोट मिले, जबकि जनक सिंह (भारतीय जनता पार्टी BJP) को लगभग 48,572 वोट प्राप्त हुए थे. इस तरह मुद्रिका प्रसाद राय ने करीब 20,000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उस समय यह सीट महागठबंधन के पक्ष में गई थी और आरजेडी उम्मीदवार ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देकर जीत पाई थी.

---विज्ञापन---

2020 में क्या थे नतीजे ?

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
जनक सिंहBJP53,430
सिपाही लाल महतोRJD42,123

साल 2020 में तरैया विधानसभा सीट से जनक सिंह (भारतीय जनता पार्टी BJP) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने करीब 53,430 वोट हासिल किए, जब कि सिपाही लाल महतो (राष्ट्रीय जनता दल RJD) को लगभग 42,123 वोट मिले थे. इस तरह जनक सिंह ने सभी दावेदारों को पझाड़ा था . पिछली बार हारने वाले जनक सिंह ने इस चुनाव में बाजी पलटते हुए आरजेडी को मात दी और तरैया सीट पर बीजेपी का परचम लहराया था.

यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA(100) MGB (71) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: रुझानों में NDA का आकंड़ा 100 के पार, MGB 71 सीटों पर आगे

---विज्ञापन---
08:34 (IST) 14 Nov 2025
Taraiya Election Result 2025 LIVE: तरैया सीट पर किसका होगा कब्जा? वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, कुछ ही देर में आपके सामने आएगा विजेता

बिहार का चुनावी महासंग्राम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस सीट से तीन प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं RJD से शैलेंद्र प्रताप, AAP से अमित कुमार सिंह, और BJP से जनक सिंह. वोटों की गिनती जारी है और जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि तरैया की जनता ने इस बार किस पर भरोसा जताया है.

First published on: Nov 14, 2025 07:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.