---विज्ञापन---

बिहार
live

Suryagarha Assembly Election Result 2025 LIVE: सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर बना रहेगा RJD का दबदबा बनाए रखेगी या BJP करेगी वापसी? मतगणना शुरू

Suryagarha Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की सूर्यगढ़ा विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या RJD का दबदबा बना रहेगा. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 1 में 6 नवंबर 2025 में हुआ था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 14, 2025 09:47
Suryagarha Assembly seat chunav result, bihar chunav result, Suryagarha Assembly seat bihar chunav result 2025, Suryagarha Assembly seat eletion result, Suryagarha Assembly seat latest chunav news, Suryagarha Assembly seat chunav news, Ramanand Mandal vs Prem Sagar, बिहार चुनाव 2025, बिहार चुनाव रिजल्ट, Suryagarha Assembly seat बिहार चुनाव, Candidate name बिहार चुनाव
SURYAGARHA

Suryagarha Assembly seat Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार की सूर्यगढ़ा विधान सभा सीट पर आज तय हो जाएगा कि बदलाव होगा या RJD का दबदबा बना रहेगा. कुछ ही देर में विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 1 में 6 नवंबर 2025 में हुआ था. इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे. दिलचस्प बात यह है कि 2015 में भी आरजेडी ने यहां जीत दर्ज की थी, जब यादव ने बीजेपी के प्रेम रंजन पटेल को हराया था. यानी लगातार दो चुनावों में प्रह्लाद यादव ने इस सीट को अपने कब्जे में रखा लेकिन, इस बार मैदान में उनका न होना समीकरणों को बदल सकता है. इस सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद उर्फ अशोक सिंह दलीय प्रत्याशी रामानंद मंडल(जदयू) और राजद के उम्मीदवार प्रेम सागर को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- NDA (142) MGB (95) | Bihar Election Result 2025 LIVE Updates: छपरा में खेसारी तो अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे

---विज्ञापन---

सीपीआई का गढ़ मानी जाती थी यह सीट

बिहार के लखीसराय जिले में आने वाली सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट (Suryagarha Vidhan Sabha Seat) मुंगेर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट कभी सीपीआई का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे बीजेपी और आरजेडी की इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. खास बात यह है कि 2010 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद आरजेडी ने लगातार दो बार जीत दर्ज की और इस सीट पर अपनी पकड़ बनाई. अब कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि इस सीट पर क्या आरजेडी अपना दबदबा बनाए रखेगी या बीजेपी वापसी करेगी? सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3.38 लाख वोटर हैं. जिनमें से अधिकांश ग्रामीण हैं. अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या लगभग 50,040 है (14.7%), अनुसूचित जनजाति लगभग 5,522 (1.6%) और मुस्लिम वोटर लगभग 11,858 (3.5%) हैं. जातीय समीकरण यहां के चुनावों में बड़ा रोल निभाते हैं.

2020 विधान सभा चुनाव नतीजे

सूर्यगढ़ा विधन सभा पर साल 2020 में हुए चुनाव की बात करें तो यहां आरजेडी के उम्मीदवार प्रह्लाद यादव ने 62306 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार रामानंद मंडल को 9589 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में रामानंद मंडल को 52717 वोट मिले थे. इसके अलावा इस चुनाव में एलजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद सिंह 44,797 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

---विज्ञापन---
उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
प्रह्लाद यादवRJD 62306
रामानंद मंडलJDU52717

2015 विधान सभा चुनाव नतीजे

सूर्यगढ़ा विधान सभा सीट पर 2015 में हुए विधान सभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार प्रह्लाद यादव ने 82,490 वोट पाकर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम रंजन पटेल को 30030 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम रंजन पटेल को 52460 वोट मिले थे. इसके अलावा सीपीआई के उम्मीदवार प्रमोद शर्मा 6539 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिले वोट
प्रह्लाद यादवRJD82,490
प्रेम रंजन पटेलBJP52460

09:53 (IST) 14 Nov 2025
Suryagarha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: सूर्यगढ़ा से जदयु से रामानंद मंडल आगे

Suryagarha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: सूर्यगढ़ा से जदयु से रामानंद मंडल आगे
08:24 (IST) 14 Nov 2025
Suryagarha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE: बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई

Suryagarha Assembly Election Result 2025 LIVE UPDATE:बिहार चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई. पोस्टल बेलट की गिनती की जा रही है. कुछ ही देर में सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 06:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.