Supaul Election Result 2025 LIVE: सुपौल सीट किसकी होगी. बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.
Supaul Election Result 2025 LIVE : बिहार की सुपौल विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, यह आज तय हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. पहले चरण में छह नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की 243 में से एक सुपौल विधानसभा का सीट क्रमांक 43 है. इस सीट पर सीधा मुकाबला जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव का कांग्रेस उम्मीदवार मिन्नतुल्लाह रहमानी के बीच माना जा रहा है. पिछली बार इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) से बिजेंद्र प्रसाद यादव को जीत मिली थी.
यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के नतीजे- ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: EC ने 7 सीटों पर दिया रुझान
सुपौल विधानसभा सीट से उम्मीदवार
बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) ने सुपौल विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव पर भरोसा जताया है. वह इस सीट से लगातार आठ बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं INDIA महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने मिन्नतुल्लाह रहमानी को टिकट दिया है और इनका फोकस बेरोजगार और विकास पर रहता है. विजेंद्र प्रसाद यादव जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के मिन्नतुल्लाह रहमानी को संभावित दूसरे उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है.
सुपौल विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े
बता दें कि सुपौल विधानसभा सीट से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव जीते थे. उन्हें 86,174 वोट मिले थे और उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मिन्नतुल्लाह रहमानी को 28,099 वोटों से हराया था. रहमानी को चुनाव में 58,075 वोट मिले थे, वहीं तीसरे नंबर के उम्मीदवार प्रभाष चंद्र मंडल थे, जो लोक जन शक्ति पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें केवल 8,515 वोट ही मिले थे.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विजेंद्र प्रसाद यादव | जनता दल (यूनाइटेड) | 86,174 |
| मिन्नतुल्लाह रहमानी | कांग्रेस | 58,075 |
सुपौल विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े
साल 2015 के चुनाव में भी जनता दल (यूनाइटेड) ही जीती थी और विजेंद्र प्रसाद यादव विधायक बने थे. उन्होंने भाजपा के किशोर कुमार को 37397 वोट से हराया था। 2010 के विधानसभा चुनाव में सुपौल सीट से जनता दल (यूनाइटेड) को जीत मिली थी. सुपौल सीट को जनता दल (यूनाइटेड) 1990 से लगातार चुनाव जीत रही है. हालांकि, कांग्रेस ने सुपौल सीट 7 बार जीती है। इस बार भी मुकाबला जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच है.
| उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम | कितने मिले वोट |
| विजेंद्र प्रसाद यादव | जनता दल (यूनाइटेड) | 82295 |
| किशोर कुमार | भाजपा | 44898 |
Supaul Election Result 2025 LIVE: सुपौल की सीट किसकी झोली में गिरेगी. मतगणना शुरू हो गई है.










