---विज्ञापन---

बिहार
live

Sugauli Election Result 2025 LIVE: LJP के राजेश कुमार जीतेंगे या जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी? गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट

Sugauli Election Result 2025 LIVE Updates: आज सुगौली विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम (Bihar Chunav Natije 2025) आने वाले हैं। एनडीए की तरफ से एलजेपी ने यहां से राजेश कुमार को टिकट दिया था। वहीं महागठबंधन का पर्चा रद्द होने की वजह से वीआईपी ने तेजप्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को समर्थन दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 14, 2025 08:25
सुगौली विधानसभा सीट

Sugauli Election Result 2025 LIVE Updates: बिहार की सुगौली विधानसभा सीट से चुनाव परिणाम आज घोषित होंगे. सुबह ठीक 8 बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं. साढ़े 8 बजे से EVM की काउंटिंग शुरू होगी और 9 बजे से रुझान आने लगेंगे. सुगौली सीट पर दूसरे फेस में 11 नवंबर को चुनाव हुए थे। इस बार इस सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद खास है।

एनडीए की तरफ से चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी मैदान में है। वहीं आरजेडी ने अपना किला छोड़कर मुकेश सहनी को मौका दिया। लेकिन वीआईपी पार्टी का पर्चा रद्द हो गया। अब वीआईपी पार्टी ने चुनाव में नई पार्टी बनाने वाले तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल को समर्थन को समर्थन दिया है। ऐसे में दोनों पार्टियां चुनाव और सीट की नजर से नई हो गई हैं। मतलब इस बार सुगौली को नई पार्टी को मौका देना ही होगा।

---विज्ञापन---

इस बार के प्रत्याशी

एनडीए की तरफ से इस बार पहली बार साथ चिराग पासवान विधानसभा चुनाव साथ लड़ रहे हैं। इस बार यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है। चिराग की पार्टी एलजेपी ने यहां से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को टिकट दिया है। वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी ने मुकेश सहनी को मनाने के लिए अपना किला छोड़ दिया। मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के खाते में सीट आ गई। लेकिन नामांकन के दौरान गलती करने से प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का पर्चा रद्द हो गया। शशि भूषण सिंह सुगौली से वर्तमान विधायक भी हैं। पर्चा रद्द होने के बाद मुकेश सहनी की पार्टी ने तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल को समर्थन दिया था। तेजप्रताप ने यहां से श्याम किशोर चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

साल 2020 के परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2020 में इस सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की थी। आरजेडी के शशि भूषण सिंह ने 65,267 वोट पाकर जीत हासिल की थी। वहीं वीआईपी के रामचंद्र सहनी 61,820 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे थे।

---विज्ञापन---
प्रत्याशीपार्टीवोट
शशि भूषण सिंहआरजेडी65,267 (जीत)
रामचंद्र सहनीवीआईपी 61,820 (हार)

साल 2015 के परिणाम

साल 2015 में यह सीट बीजेपी के खाते में रही थी। बीजेपी के रामचंद्र सहनी ने 62,384 वोट लेकर जीत हासिल की थी। वहीं आरजेडी के ओम प्रकाश चौधरी 54,628 वोट पाकर रनर अप प्रत्याशी रहे थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
रामचंद्र सहनी बीजेपी62,384 (जीत)
ओम प्रकाश चौधरी आरजेडी54,628 (हार)

08:24 (IST) 14 Nov 2025
Sugauli Election Result 2025 LIVE: सुगौली में शुरू हुई वोटों की गिनती

बिहार की सुगौली विधानसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे मतगणना हुई और सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं. डाक मतपत्रों के बाद EVM मशीनें खुलेंगी और वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.

07:20 (IST) 14 Nov 2025
Sugauli Election Result 2025 LIVE: डाक मतपत्र गिने जाएंगे सबसे पहले

बिहार की सुगौली विधानसभा सीट से आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे. साढ़े 8 बजे EVM मशीनें खुलेंगी और 9 बजे रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

First published on: Nov 14, 2025 07:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.