बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है. कुछ देर में रुझान बदले हुए देखे जा सकते हैं.
---विज्ञापन---

Sonbarsha (SC) Election Result 2025 LIVE Updates: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का दिन है. राज्य की कुल 243 सीटों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. बिहार की अहम सीटों में से एक सोनबरसा (SC) विधानसभा सीट है, जो कि अनुसूचित जाति आरक्षित है. इस पर सभी की निगाहें हैं क्योंकि यहां से बिहार सरकार के मद्य निषेद मंत्री रत्नेश सदा विधायक चुनावी मैदान में हैं, जो कि 3 बार से अपनी जीत कायम किए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वह इस पर अपनी ऐतिहासिक जीत को कायम रख पाते हैं या नहीं.
यहां पढ़ें 243 सीटों के नतीजे: LIVE: EC ने 7 सीटों पर दिया रूझान, बीजेपी 5 और RJD 2 पर आगे
बिहार के सोनबरसा विधानसभा सीट पर जदयू का दबदबा कायम है. इस सीट पर पिछले तीन बार से नीतीश कुमार की पार्टी का दबदबा कायम है. ऐसे में महागठबंधन और जदयू के बीच इस सीट पर कड़ा मुकाबला है. रुझानों के बाद इस सीट की तस्वीर साफ हो जाएगी कि सोनबरसा की गद्दी पर कौन बैठेगा.
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| रत्नेश सदा | JD(U) | 67,678 वोट |
| तारणी ऋषिदेव | INC | 54,212 वोट |
वहीं, अगर सोनबरसा विधानसभा सीट के पिछले चुनावी नतीजों के बारे में बात की जाए तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार रत्नेश सदा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के तारणी ऋषिदेव को हराया था. दोनों की हार-जीत में 13,466 वोटों का अंतर रहा था. रत्नेश को 67,678 वोट मिले थे. फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में भी ये सीट जदयू के खाते में आई थी. उस समय रत्नेश सदा ने 88,789 वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. वहीं, उस साल एलजेपी की सरिता देवी के साथ उनका मुकाबला रहा था, जिन्हें 53,763 वोटों से हार मिली थी.
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| रत्नेश सदा | JD(U) | 88,789 वोट |
| सरिता देवी | LJP | 35,026 |
इसके साथ ही अब 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस साल भी जदयू का दबदबा देखने के लिए मिला था. रत्नेश सदा ने उस साल भी एलजेपी की सरिता देवी को 31,445 वोटों से हराया था. सरिता देवी को इस सीट का मजबूत कैंडिडेट माना जाता है. लेकिन, जेदयू की लगातार तीन बार जीत की वजह से पार्टी ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है. ऐसे में महागठबंधन के लिए ये सीट थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. खैर, देखना होगा कि रत्नेश अपना दबदबा इस साल भी कायम रख पाते हैं या नहीं.
बिहार चुनाव में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई. उसके बाद अब मतगणना के शुरुआती रुझान दिखने लगे हैं. फिलहाल राज्य में BJP आगे जाती दिख रही है. कुछ देर में रुझान बदले हुए देखे जा सकते हैं.
बिहार में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं.
सोनबरसा (SC) सीट पर पिछले कई सालों से जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा है. यहां पर रत्नेश सदा 3 बार से जीतते आ रहे हैं. इस बार फिर से दूसरी पार्टियों को यहां पर JDU से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है.
आज बिहार चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. JDU का इस सीट पर दबदबा बना हुआ है. इस सीट पर पिछली तीन बार से JDU के उम्मीदवार को ही जीत मिल रही है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।