सिमरी बख्तियारपुर में 3135 वोटों के साथ लोक जनता पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह आगे.
Simri Bakhtiyarpur Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 के आज नतीजों का दिन है. आज बिहार की 243 सीटों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट राज्य की अहम सीटों में से एक है, जिसकी कुर्सी पर साल 2020 में विधायक बनकर आरजेडी के यूसुफ सहालुद्दीन विराजमान हुए थे. उन्होंने वीएसआईपी के मुकेश सहनी को हराया था. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा है.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट चुनावों से पहले ही चर्चा में रही थी. इसकी वजह रही थी कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह. उन्होंने जब नामांकन दाखिल किया था तो उनकी अमीरी के चर्चे काफी रहे थे. संजय कुमार सिंह के साथ ही उनकी पत्नी शबनम कुमारी के भी करोड़ों की संपत्ति के काफी चर्चे में रहे थे. उनकी 32 करोड़ संपत्ति आंकी गई थी, जिसके बाद इस सीट ने सबका ध्यान खींच लिया था.
बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| यूसुफ सहालुद्दीन | RJD | 75,684 वोट |
| मुकेश सहनी | VSIP | 73,925 वोट |
बख्तियारपुर विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| दिनेश चंद्र यादव | JD(U) | 78,514 वोट |
| यूसुफ सहालुद्दीन | (LJP) | 40,708 वोट |
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट के पिछले आंकड़े
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी और वीएसआईपी के बीच मुकाबला देखने के लिए मिला था. आरजेडी के यूसुफ सहालुद्दीन और वीएसआईपी के मुकेश सहनी इस सीट से चुनावी मैदान में थे. यूसुफ ने मुकेश को 1,759 वोटों से हराया था. आरजेडी को 75,684 वोट और मुकेश को 73,925 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें – Alinagar Election Result 2025 LIVE: अलीनगर को अपने नाम कर सकेंगी मैथिली ठाकुर या राजद के हिस्से आएगी यह सीट
वहीं, साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव और एलजेपी के यूसुफ सहालुद्दीन के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिली थी. उस साल युसुफ एलजेपी में थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें कुल 40,708 वोट मिले थे. वहीं, दिनेश चंद्र को 78,514 वोट मिले थे. दोनों के बीच 37,806 वोटों का अंतर था.
इसके साथ ही साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस साल जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार और कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैसर चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर उस समय जेडीयू ने जीत दर्ज की थी. अरुण कुमार को 57,980 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को कुल 39,138 वोट मिले थे. इनकी हार जीत में 18,842 वोटों का अंतर था.
यह भी पढ़ें – Hayaghat Election Result 2025 LIVE: हायाघाट में होगी RJD की वापसी या एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी भाजपा
सिमरी बख्तियारपुर से चुनावी रेस में बने हुए हैं RJD के यूसुफ सलाउद्दीन.
साल 2020 में राजद की झोली में आई थी सिमरी बख्तियारपुर की कुर्सी.
सिमरी बख्तियारपुर में वोटों की गिनती शुरू, कुछ ही देर में घोषित होंगे चुनावी नतीजे.
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान हुए थे. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर साल 2020 में विधायक बनकर RJD के यूसुफ सहालुद्दीन विराजमान हुए थे. उन्होंने VSIP के मुकेश सहनी को हराया था.










