---विज्ञापन---

बिहार
live

Sikti Election Result 2025 LIVE: सिकटी विधानसभा सीट पर विजय कुमार मंडल और दिनेश कुमार आर्या के बीच कड़ा मुकाबला, वोटों की गिनती शुरू

Sikti Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन आज है. राज्य की 243 सीटों में से एक अहम सीट सिकटी विधानसभा भी है. ऐसे में देखना होगा कि कौन सीट पर जीत दर्ज कर पाता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 14, 2025 09:38

Sikti Election Result 2025 LIVE: बिहार की सिकटी विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. जल्द ही नतीजे हमारे सामने होंगे. इस सीट पर बीजेपी के विजय कुमार मंडल और आप के दिनेश कुमार आर्या के बीच कड़ा मुकाबला है.

यहां पढ़ें बिहार की 243 सीटों के नतीजे

---विज्ञापन---

सिकटी विधानसभा सीट से उम्मीदवार

सिकटी विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प नजर आए थे. बता दें कि NDA गठबंधन में शामिल BJP ने सिकटी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विजय कुमार मंडल पर फिर से भरोसा जताया था और उनको ही इस बार के चुनाव में भी अपना प्रत्याशी बनाया था. वहीं, वीआईपी से हरिनारायण प्रामाणिक, जनसुराज से रागिब बबलू और AAP से दिनेश कुमार आर्य मैदान में थे. अब देखना होगा कि सिकटी विधानसभा सीट किसकी झोली में आती है.

यहां पढ़ें: ECI Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates

---विज्ञापन---

सिकटी विधानसभा सीट पर कब कौन जीता

सिकटी में 1951 से 2020 तक 17 विधानसभा चुनाव हुए हैं. 1951 से 1972 तक इस सीट का नाम पालासी था और उस दौर में कांग्रेस ने तीन बार, निर्दलीय ने दो और स्वतंत्र पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की. 1977 में इस सीट का नाम बदला गया और इसे सिकटी नाम मिला. इसके बाद हुए 11 विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चार बार, कांग्रेस ने तीन बार, निर्दलीय ने दो बार और जनता दल तथा जदयू ने एक-एक बार जीत हासिल की.

सिकटी विधानसभा सीट से 2020 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिलने वोट
विजय कुमार मंडलBJP84,128
शत्रुघ्न प्रसाद सुमनRJD70,518

इस सीट पर मोहम्मद अजीमुद्दीन का लंबे समय तक दबदबा रहा. उन्होंने 1962 (स्वतंत्र पार्टी), 1967, 1969, 1977 (निर्दलीय) और 1990 (जनता दल) के टिकट पर जीत दर्ज की. 2010 से सिकटी भाजपा के कब्जे में है. आनंदी प्रसाद यादव ने 2010 में जीत हासिल की और उसके बाद विजय कुमार मंडल 2010, 2015 और 2020 में लगातार जीते. 2020 में मंडल ने राजद के शत्रुघ्न प्रसाद सुमन को 13,610 वोटों से हराया. लोकसभा चुनावों में भी यहां भाजपा का दबदबा रहा.

सिकटी विधानसभा सीट से 2015 के चुनावी आंकड़े

उम्मीदवार का नामपार्टी का नामकितने मिलने वोट
विजय कुमार मंडलBJP76,995
शत्रुघ्न प्रसाद सुमनJD(U)68,889

08:44 (IST) 14 Nov 2025
Sikti Election Result 2025 LIVE: सिकटी सीट पर मतों की गिनती शुरू

बिहार की सिकटी विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. बिहार की सभी सीटों पर 14 नवंबर यानी आज मतगणना हो रही है. जल्द ही नतीजे हमारे सामने होंगे.

08:44 (IST) 14 Nov 2025
Sikti Election Result 2025 LIVE: सिकटी विधानसभा सीट पर विजय कुमार मंडल और दिनेश कुमार आर्या के बीच कड़ा मुकाबला

सिकटी विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प नजर आए थे. बता दें कि NDA गठबंधन में शामिल BJP ने सिकटी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विजय कुमार मंडल पर फिर से भरोसा जताया है. उनका मुकाबला आप के दिनेश कुमार आर्या से है.

First published on: Nov 14, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.