बिहार की सिकटा विधानसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे मतगणना हुई और सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं. डाक मतपत्रों के बाद EVM मशीनें खुलेंगी और वोटों की काउंटिंग शुरू होगी. सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.
Sikta Election Result 2025 LIVE Updates: सिकटा विधानसभा सीट बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की विधानसभा सीट है, जिस पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी और आज 14 नवंबर को मतगणना हो रही है, जो सुबह ठीक 8 बजे शुरू हो गई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना जारी है और साढ़े 8 बजे EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी के औरंगजेब और जनसुराज पार्टी के उत्कर्ष श्रीवास्तव के बीच कड़ा मुकाबला है, लेकिन इस सीट के चुनावी रण में न BJP है, न कांग्रेस है और न ही JDU-RJD है.
यहां पढ़ें सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे…
सिकटा में इन उम्मीदवारों के बीच टक्कर
बता दें कि सिकटा विधानसभा सीट पर इस बार भी आम आदमी पार्टी और जनसुराज पार्टी के बीच मुकाबला होगा, जिन्हें 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर दे रहे हैं. 17 नामांकन भरे गए थे, जिनमें से 15 स्वीकार हुए और 11 उम्मीदवार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं. प्रमोद शाह, मोहम्मद असलम, लाल गुरद मियां और खुर्शिद फिरोज अहमद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी से संतोष राम, जागरूक जनता पार्टी से पूनम शर्मा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मोहम्मद फखरुद्दीन, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और जनता दल से समृद्ध वर्मा भी चुनाव लड़ रहे हैं
पिछले 2 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
1951 में बनी सिकटा विधानसभा में आज तक 18 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 1991 का उपचुनाव भी शामिल है. आज तक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इस सीट को नहीं जीत पाई, जिसमें एक बार साल 2000 में विधानसभा चुनाव लड़ा. इस सीट से कांग्रेस 6 बार, निर्दलीय 3 बार और जनता दल ने 2 बार चुनाव जीत चुकी है. एक-एक बार स्वतंत्र पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), चंपारण विकास पार्टी, BJP, समाजवादी पार्टी, जदयू और भाकपा (माले) चुनााव एक-एक बार जीत हासिल की है.
2020 में किसे कितने मिले वोट?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता | CPIM | 49075 |
| दिलीप वर्मा | निर्दलीय | 46773 |
सिकटा विधानसभा सीट से दल बदलू चुनाव जीतते रहे हैं. 1962 और 1967 में रईफुल आजम स्वतंत्र पार्टी और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. फैयाजुल आजम कांग्रेस के टिकट पर 1972 और 1977 में चुनाव जीत चुके हैं. फैयाजुल ने ही 1990 में यहां से निर्दलीय चुनाव जीता था. 1991 का उपचुनाव जीतने वाले दिलीप वर्मा 5 बार बतौर निर्दलीय, चंपारण विकास पार्टी, BJP, समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते हैं.
साल 2020 में इस सीट से CPIM के बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता चुनाव जीते थे, जिन्हें 49075 वोट मिले थे, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप वर्मा को 46773 वोट मिले थे. साल 2015 में इस सीट से JDU के खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद चुनाव जीते थे, जिन्हें 69870 वोट मिले थे. इन्होंने BJP के दिलीप वर्मा को हराया था, जिन्हें 67035 वोट मिले थे.
2015 में किसे कितने मिले वोट?
| प्रत्याशी | पार्टी | वोट |
| खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद | JDU | 69870 |
| दिलीप वर्मा | BJP | 67035 |
बिहार की सिकटा विधानसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. डाक मतपत्र गिने जाने के बाद EVM मशीनें खुलेंगे और मशीनों की काउंटिंग शुरू होने के बाद 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.










