बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.
---विज्ञापन---

Sherghati Election Result 2025 Live Updates: बिहार की शेरघाटी विधानसभा सीट से अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज होने वाला है. बिहार की सभी सीटों पर 6 और 11 नवंबर, दो अलग-अलग चरणों में वोटिंग हुई. इसी बीच दूसरे चरण में शेरघाटी विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था और 14 नवंबर 2025 यानी आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. बिहार की 243 में से शेरघाटी विधानसभा का सीट क्रमांक 226 है. इस सीट पर LJP और RJD के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद है.
शेरघाटी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमोद कुमार वर्मा और लोक जनशक्ति पार्टी के उदय कुमार सिंह के बीच मुख्य रूप से टक्कर रहने वाली है. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के शैलेश कुमार मिश्रा, जन सुराज पार्टी के पवन किशोर और समाजवादी लोक परिषद के पंकज कुमार मिश्रा भी चुनाव में खड़े हो रहे हैं. RJD ने पिछला चुनाव जीता था और अब उनकी पार्टी के प्रमोद कुमार वर्मा जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे.
यहां पढे़ं सभी 243 सीटों के नतीजे…
| साल | विजेता पार्टी | विजेता प्रत्याशी | विजेता के वोट | प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी | प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी |
| 2015 | जनता दल यूनाइटेड (JDU) | विनोद प्रसाद सिंह | 44,579 | HAM(S) | मुकेश कुमार यादव |
| 2020 | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) | मंजू अग्रवाल | 61,804 | JD(U) | विनोद प्रसाद यादव |
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में शेरघाटी सीट से जनता दल यूनाइटेड के विनोद प्रसाद यादव विधायक बने थे. उन्हें 44,579 वोट मिले थे और मात्र 3.3% के अंतर से उन्होंने 39,745 मत प्राप्त करने वाले मुकेश कुमार यादव को हरा दिया था. उस चुनाव में IND से खड़ी हुईं मंजू अग्रवाल को 29,671 वोट मिले थे.
शेरघाटी विधानसभा सीट से 2020 में मंजू अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 61,804 वोट प्राप्त हुए थे. 2015 का चुनाव हारने के बाद उन्होंने विनोद प्रसाद यादव को पीछे छोड़ा. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) से खड़े हुए विनोद प्रसाद को 45,114 वोट मिले थे. इस बार देखना होगा कि LJP(RV) के उदय कुमार सिंह और RJD के प्रमोद वर्मा में से कौन जीतता है.
बिहार के सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता ने किस गठबंधन की सरकार को चुना है.
शेरघाटी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान जल्द आने की उम्मीद है.
शेरघाटी विधानसभा सीट से 2020 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मंजू अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार RJD ने प्रमोद कुमार वर्मा को मैदान पर उतरा है, जिनकी लोक जनशक्ति पार्टी के उदय कुमार सिंह से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।